प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस के बियारिट्ज शहर में हैं. यहां इस सम्मेलन से इतर आज प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कश्मीर को लेकर बातचीत हुई और उसके बाद दोनों मीडिया के सामने आए. कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर पत्रकार सवाल पूछ रहे थे और मोदी-ट्रंप जवाब दे रहे थे. खास बात थी की मोदी हिंदी में बोल रहे थे. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री (मोदी) अंग्रेजी भी अच्छी तरह बोल लेते हैं. फिर क्या था दोनों नेता तेज हंसे और हाथ मिलाया. माहौल हल्का हो गया.डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, वह सिर्फ बात नहीं करना चाहते हैं.
कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते. हम द्विपक्षीय रूप से इन मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान कर सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चुनावों के बाद जब मैंने प्रधानमंत्री खान से बात की तो मैंने उन्हें बताया कि पाकिस्तान को गरीबी के खिलाफ लड़ना है, भारत को भी इससे लड़ना है. पाकिस्तान को अशिक्षा और बीमारी से लड़ना है और भारत को भी उनसे मुकाबला करना है…मैंने उन्हें बताया कि हमें अपने लोगों के कल्याण के लिये काम करना चाहिए.”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने और मोदी ने बीती रात कश्मीर के बारे में बात की और उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान इसका समाधान कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा, “हमने बीती रात कश्मीर के बारे में बात की, प्रधानमंत्री को वास्तव में यह लगता है कि यह (स्थिति) उनके नियंत्रण में है. उन्होंने पाकिस्तान से बात की और मुझे विश्वास है कि वे कुछ ऐसा करेंगे जो काफी अच्छा होगा.”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मेरे दोनों (मोदी और खान) से अच्छे रिश्ते हैं और मैं यहां हूं. मुझे लगता है कि वे खुद से (मुद्दे का समाधान) कर सकते हैं.”दोनों नेताओं के बीच बैठक ऐसे समय हुई है जब पांच अगस्त को भारत ने जम्मू कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा वापस ले लिया था और उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था. इस फैसले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था क्योंकि पाकिस्तान ने इस कदम को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी.