जम्मू-कश्मीरः नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र सरकार की तरफ से उमर अब्दुल्ला से संपर्क करने की खबरों से किया इंकार

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्ज को खत्म करने के बाद से हिरासत में रह रहे उमर अब्दुल्ला और केंद्र के बीच किसी भी संपर्क को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने खंडन किया है.

0 900,456

 

श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेताओं ने मीडिया में आई उन खबरों से साफ इनकार किया है जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से संपर्क किया है. पार्टी ने कहा है कि इन खबरों का पूरी तरह निराधार बताया. खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि जांच एजेंसियों के कुछ अधिकारियों ने अब्दुल्ला और पीडीपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से संपर्क किया है.

 

केंद्र द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्ज को खत्म करने के बाद से ही दोनों नेता हिरासत में हैं. खबरों में कहा गया था कि सरकार के इन नेताओं से संपर्क करने से कश्मीर घाटी में राजनीतिक वार्ता के फिर से खुलने की संभावना है.

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने यहां कहा, ‘‘ऐसी कयासों वाली खबरों का पूरी तरह कोई आधार नहीं है.’’ बता दें कि घाटी में करीब तीन हफ्तों से पाबंदियां लगी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.