15 कुंतल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें
केदारनाथ। भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में सर्वोच्च माना जाता है। इस बार 15 कुंतल फूलों से शिव जी के दरबार को सजाया गया है।
आज ब्रह्मवेला में प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। इस दौरान धाम जय केदार के जयकारों से गूंज उठा।
आज मंत्रोच्चारण के बाद विधिविधान के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। इस पवित्र वेला का गवाह बनने के लिए धाम में कई भक्त मौजूद रहे।
मंदिर के पुरोहितों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी इस पावन वेला के साक्षी बने।
गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद केदरानाख धाम के कपाट खुले। अब 10 मई को बद्रीनाथ के कपाल खोल दिए जाएगे।
पिछले साल 3.6 लाख श्रद्धालुओं ने धाम के दर्शन किए थे। इस बार हम इससे कई ज्यादा गिनती में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रहे हैं।’ आपको बता दें कि बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए मंदिरों के पोर्टल 10 मई और 9 मई को खोले जाएंगे।
बता दें कि केदारनाथ धाम में तीन हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यही नहीं अगर आप वहां जा रहे हैं तो आपको भी एहतियात बरतने की सलाह जरूरत पड़ सकती है।
बता दें कि केदारनाथ धाम में तीन हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यही नहीं अगर आप वहां जा रहे हैं तो आपको भी एहतियात बरतने की सलाह जरूरत पड़ सकती है।