World Badminton Championship: तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, देश के लिए सिल्वर किया पक्का

पीवी सिंधु के नाम बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो सिल्वर के नाम दो ब्रॉन्ज मेडल भी है।

0 921,254

 

 

नई दिल्ली। दो बार की रजत पदक विजेता विजेता पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में चाइना की Chen Yufei को 21-7, 21-14 से मात देकर रजत पदक पक्का कर लिया है।

 

Image result for बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप

सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पांचवां मेडल पक्का कर लिया था। इससे पहले लगातार दो बार सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। सिंधु के नाम बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो सिल्वर के नाम दो ब्रॉन्ज मेडल भी है।

चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने पहले गेम में सिंधु पर दवाब बनाया और शुरुआत में ही 11-4 की बढ़त बना ली। यहां से सिंधु को वापसी का मौका नहीं मिला और उन्होंने पहला गेम 12-21 से गंवा दिया। इसके बाद सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी की, लेकिन यिंग ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। एक समय गेम 21-21 की बराबरी पर था, लेकिन सिंधु ने लगातार दो अंक लेकर दूसरा गेम 23-21 से अपने नाम कर लिया।

तीसरे गेम में भी चीनी ताइपे की यिंग ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी और 8-5 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद सिंधु ने वापसी की और स्कोर को 14-14 की बराबरी पर पहुंचा दिया। एक समय स्कोर 19-19 की बराबरी पर था और कोई भी खिलाड़ी जीत दर्ज कर सकती थीं, लेकिन सिंधु ने एक बार फिर लगातार दो अंक हासिल करते हुए जीत दर्ज की।

इससे पहले सिंधु ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 23-21, 21-19 से पराजित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.