बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ी, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

पतंजलि योगपीठ के सूत्रों ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद हरिद्वार के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एम्स रेफर किया गया. वह विशेषज्ञों की एक टीम की निगरानी में हैं.

0 955,634

 

 

ऋषिकेश: योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. पतंजलि योगपीठ के सूत्रों ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद हरिद्वार के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एम्स रेफर किया गया.वह आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष हैं।

 

एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक ब्रहमप्रकाश ने बताया कि बालकृष्ण को शाम करीब सवा चार बजे अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि बालकृष्ण को ‘आल्टर्ड कांशसनेस’ की स्थिति में भर्ती कराया गया था. इस स्थिति में मरीज अपने आसपास के माहौल को नहीं पहचान पाता है.

 

ब्रहमप्रकाश ने कहा कि वह बेचैन थे. उन्होंने कहा कि उनके कुछ टेस्ट किये गये हैं और उनकी स्थिति सामान्य हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि अभी कुछ टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है. वह विशेषज्ञों की एक टीम की निगरानी में हैं.

शुरू में कहा गया कि आचार्य बालकृष्ण को दिल का दौरा पड़ा है, हालांकि योग गुरु बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि यह हार्ट अटैक का नहीं बल्कि फूड पॉयजनिंग का मामला है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण दुनिया के अमीरों की सूची में कई दिग्गजों से भी काफी आगे हैं। आचार्य बालकृष्ण के पास 4.9 अरब डॉलर की संपत्ति है। एक और खास बात यह है कि पतंजलि को लोग भले ही रामदेव के नाम से जानते हैं लेकिन पतंजलि आयुर्वेद में 94 फीसदी हिस्सा बालकृष्ण का है।

आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव भी हैं, जो क़रीब 5,000 पतंजलि क्लीनिक की देखभाल करती है और एक लाख से ज्यादा योग कक्षाओं का संचालन करती है। बालकृष्ण पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं, जिसकी योजना जड़ी-बूटी पर आधारित दवाओं की शिक्षा का विस्तार करने की है।

आज की तारीख़ में पतंजलि आयुर्वेदिक दवाओं के साथ ही एफएमसीजी उत्पाद भी बेचती है। बालकृष्ण का जन्म नेपाल में हुआ था। 2006 में इन्होंने रामदेव के साथ मिलकर ‘पतंजलि आयुर्वेद’ की स्थापना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.