रूस के ओरेनबर्ग में होगा 8 देशों का संयुक्त युद्धभ्यास, भारत-पाक सेना एक साथ कर सकती है सैन्य अभ्यास

भारत और पाकिस्तान की सेना रूस के ओरेनबर्ग में एक साथ सैन्य अभ्यास करते नजर आ सकती है. दरअसल, रूस ने भारत और पाकिस्तान की सेनाओं को 10-23 सितंबर तक होने वाली अपनी एक बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज में शामिल होने का न्यौता दिया है.

0 966,711

 

 

ओरेनबर्ग: कश्मीर और अनुच्छेद 370 की तनातनी के बीच भारत और पाकिस्तान की सेनाओं को एक बार फिर रूस में साथ नाचते या फिर एक साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, रूस ने भारत और पाकिस्तान की सेनाओं को 10-23 सितंबर तक होने वाली अपनी एक बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज में शामिल होने का न्यौता दिया है. ‘सेंटर’ नाम की ये मल्टीलेटर्ल एक्सरसाइज रूस के शहर ओरेनबर्ग में होगी. रूस ने इस युद्धभ्यास में सभी एससीओ देशों को निमंत्रण भेजा है जिसका हिस्सा भारत, पाकिस्तान और चीन सहित कुल आठ देश हैं.

 

भारतीय सेना के मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के इस निमंत्रण को भारत ने स्वीकार कर लिया है और 116 सैनिकों के दल को भेजने का फैसला किया है. चीन और पाकिस्तान ने भी रूस में होने जा रही है इस मेगा-एक्सरसाइज में हिस्सा लेना स्वीकार कर लिया है. इस युद्धभ्यास में एक लाख से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही 20 हजार टैंक, रॉकेट सिस्टम और बीएमपी (इंफ्रेटी कॉम्बेट व्हीकल) हिस्सा लेंगी. माना जा रहा है कि करीब 600 लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इस एक्सरसाइज का हिस्सा होंगे.

 

पिछले साल सपना चौधरी के गाने पर थिरके थे भारत-पाक सैनिक

 

जानकारी के मुताबिक, एक्सरसाइज का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ना और दुश्मन के हवाई हमलों का जवाब देना है. पिछले साल अगस्त में भी रूस के चेबरकुल में भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक साथ एससीओ (यानि शंघाई कॉपरेशन ओर्गेनाइजेशन) के बैनरतले साझा-युद्धभ्यास में इकठ्ठा हुए थीं. उस एक्सरसाइज में भी एससीओ के सभी आठ सदस्य-देशों की सेनाओं ने हिस्सा लिया था.

 

आपको बता दें कि तब 1947 में बंटवारे के बाद वो पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने किसी साझा युद्धभ्यास में हिस्सा लिया था. इस दौरान मिलिट्री वॉर-गेम्स के साथ साथ दोनों देशों के सैनिक एक साथ सपना चौधरी के गानों पर थिरकते देखे गए थे. खुद एबीपी न्यूज की टीम ने अपने कैमरे से भारत और पाकिस्तान के सैनिकों को एक साथ डांस करते कैद किया था, जिसका वीडियो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था.

 

अनुच्छेद 370 को लेकर भारत-पाक में चल रही है तनातनी

 

गौरतलब है कि एससीओ में भारत, पाकिस्तान, चीन और रूस सहित मध्य-एशिया के चार देश हैं कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं. अब जबकि कश्मीर और अनुच्छेद 370 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है और रोज एलओसी पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच फायरिंग और सैनिकों के मारे जाने की खबरें आ रहीं थी तो ऐसे में रूस के ओरेनबर्ग में होने जा रही इस एक्सरसाइज पर दुनियाभर की निगाहें लगी होंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.