WI vs IND 1st Test Day 1: अजिंक्‍य रहाणे ने जड़ा अर्धशतक, पहले दिन टीम इंडिया का स्‍कोर 203/6

WI vs IND 1st Test Day 1: पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 20 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज पर थे. वेस्‍टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.भारत के लिए रहाणे के अर्धशतक के अलावा ओपनर लोकेश राहुल ने 44 और हनुमा विहारी ने 32 रन की पारी खेली.

0 943,593

 

 

एंटीगा। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अपने पहले मैच में आज वेस्टइंडीज़ ने भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला आज से सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में होगा

मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे के बेहतरीन 81 रन की बदौलत टीम इंडिया वर्षा से प्रभावित पहले टेस्‍ट के पहले दिन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 203 रन का स्‍कोर बनाने में सफल हो गई. पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 20 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज पर थे. वेस्‍टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.भारत के लिए रहाणे के अर्धशतक के अलावा ओपनर लोकेश राहुल ने 44 और हनुमा विहारी ने 32 रन की पारी खेली.

 

West Indies vs India 1st Test Day 1  LIVE Score, WI vs IND Live Cricket Score

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सात महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद भारतीय टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

भारतीय टीम फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 टीम है और शीर्ष पायदान पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. वनडे एवं टी-20 सीरीज में करारी हार झेलने के बाद मेजबान टीम का मनोबल कम है.

 

कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए. वह टेस्ट मैच में अगर एक और शतक जड़ते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे.

कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं, जबकि पोंटिंग के नाम 19 शतक हैं.

मैच से पहले कोहली ने कहा, “खेल बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है और यह आपके द्वारा खेले जाने वाले टेस्ट मैचों को महत्वपूर्ण बनाता है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सही समय पर उठाया गया सही कदम है.”

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है. इसके अलावा इशांत शर्मा भी गेंदबाज़ी में टीम को मजबूती देंगे.

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था और मेजबान टीम उसी को आगे बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि, भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 में मिली हार ने उसके सामने कई सवाल खड़े किए हैं.

मेजबान टीम को कप्तान जेसन होल्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उन्होंने जनवरी 2018 से अबतक 565 रन बनाने के साथ-साथ 40 विकेट भी लिए हैं.

इसके अलावा शाई होप, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमेयर भारत के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, शेनन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर),केमर रोच, मिगुएल कमिंस.

पहला सेशन: (24 ओवर): खराब शुरुआत

टॉस जीतकर विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने पहले गेंदबाजी चुनी, तो वजह बताया पिच में नहीं. लेकिन नमी का असर तो एकदम नदारद ही दिखा क्योंकि पिच से गेंद सीम नहीं हो रही थी. और न ही स्किड कर रही थी. हां, गेंद टप्पा पड़कर जरूर थोड़ा धीमी भी आ रही थी और थोड़ा सा नीचे भी रह रही थी. इस पर केमार रोच के सटीक टप्पे का तड़का लगा, तो विंडीज की बल्ले-बल्ले हो गई!! कप्तान के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को रोच ने सही ठहराया. लगभग एक ही अंदाज में रोच ने मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा को पांचवें ओवर में ही चलता कर दिया. गेंद पड़ी. पड़ने के बाद धीमी और नीची और हल्का सीम. दोनों के ही बल्ले को चूमते हुए विकेटकीपर शाई होप के हाथों में जा समाई. और भारत की ठोस शुरुआत ही होप पांचवें ओवर में ही चकनाचूर हो गई. दोनों ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.दो विकेट सस्ते में गिरने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और गैब्रियल के बीच टक्कर देखने को मिली. दबाव के पलों दो बेहतरीन चौके कोहली ने जड़े, लेकिन आठवें ओवर में यह टक्कर एक अलग स्तर पर पहुंची दिखाई पड़ी, जब एक चौका खाने के बाद गैब्रियल ने एक बहुत ही खूबसूरत बाउंसर कोहली को जड़ी. कोहली ने खूबसूरती से छोड़ा, लेकिन अगली नो-बॉल पर शॉट खेलने में चूके. गेंद कोहनी पर लगी और स्लिप के पास टप्पा खाती हुई बाउंड्री के पार चली गई. लेग बाई के चार रन खाते में आए, पर ठीक अगली ही गेंद पर गेब्रियल ने कोहली की पारी का अंत कर दिया. दो बाउंसर जड़ने के बाद कोहली को अगली गेंद पर शॉट खेलने के लिए जगह मिली, लेकिन यह जगह नाकाफी रही. समय कम रहा, तो बल्ला पूरी तरह नहीं चल पाया. हॉफ कट और हॉफ स्टीयर. गेंद ने ज्यादा खेला, बल्ले ने कम!! नियंत्रण  शॉट से पूरी तरह नदारद और गेंद बल्ले से लगकर गली में खड़े पहला टेस्ट खेल रहे ब्रूक्स के हाथों में जा समाई. और जो टेस्ट गैब्रियल ने सेट किया, उसे पास करने में कोहली नाकाम हो गए. लंच के समय भारत का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 68 रन था. केएल राहुल 37 और अजिंक्‍य रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज पर थे.

दूसरा सेशन: रहाणे ने अर्धशतक पूरा किया

दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने राहुल के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया जो 44 रन बनाने के बाद रोस्‍टन चेज की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच हुए. शुरुआत हिचकिचाहट के बाद अजिंक्‍य रहाणे ने अच्‍छी पारी खेली और भारतीय टीम के स्‍कोर को आगे बढ़ाया. टी ब्रेक के समय स्‍कोर 47.2 ओवर में चार विकेट खोकर 134 रन था और रहाणे के साथ हनुमा विहारी बिना कोई रन बनाए नाबाद थे. रहाणे का अर्धशतक 117 गेंदों पर सात चौकों की मदद से पूरा हुआ.

आखिरी सेशन: 81 रन बनाकर आउट हुए रहाणे
दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने रहाणे और हनुमा विहारी के विकेट गंवाए. हनुमा विहारी इस सेशन में आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज रहे. 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाने के बाद वे रोच की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप के दस्‍तानों में कैद हुए. रहाणे की पारी का अंत गेब्रियल ने किया. उन्‍होंने अपनी 81 रन की पारी में 163 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जड़े. पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद थे. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश अपने स्‍कोर को 300 रन के आसपास या इसके पार पहुंचाने की होगी. इसके लिए निचले क्रम के बल्‍लेबाजों को विकेट पर रुकने की इच्‍छाशक्ति दिखानी होगी. वेस्‍टइंडीज के लिए केमार रोच ने अब तक तीन विकेट लिए हैं. शेनॉन गेब्रियल ने दो विकेट लिए है ज‍बक‍ि एक विकेट रोस्‍टन चेज को मिला है.

इससे पहले बारिश के कारण टॉस में करीब आधा घंटे की देरी हुई. और जब टॉस हुआ, तो सिक्के की उछाल विंडीज के पक्ष में गई. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चलिए जान लीजिए कि जेसन होल्डर ने क्यों पहले गेंदबाजी का फैसला चुना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.