रविदास मंदिर विवाद: तुगलकाबाद में पत्थरबाजी, पुलिस ने की फायरिंग, फोर्स तैनात

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. नाराज दलित समाज के लोगों ने बुधवार को रामलीला मैदान में रैली करने के बाद तुगलकाबाद पहुंचे और वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी.

0 944,789

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. नाराज दलित समाज के लोगों ने बुधवार को रामलीला मैदान में रैली करने के बाद तुगलकाबाद पहुंचे और वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी.

 

बताया जा रहा है कि लोगों की पत्थरबाजी के जवाब में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, अभी स्थिति पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले डीडीए द्वारा एक मंदिर को तोड़ा गया था.

रविदास मंदिर का केस मंदिर बनाम डीडीए के साथ चल रहा था और मामले में डीडीए को कोर्ट में जीत हासिल हुई थी. इसके बाद मंदिर को तोड़ा गया लेकिन इसके साथ ही एक नया बवाल शुरू हो गया.

नाराज दलित समाज ने मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ हजारों की संख्या में बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की. इसके बाद दलित समाज के लोगों ने यहीं से तुगलकाबाद की ओर चलना शुरू किया और वहां पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

हालांकि, मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई जिसके बाद पूरे बवाल पर काबू पा लिया गया. फिलहाल फोर्स वहां तैनात है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.