हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज कल रहेंगे बंद, उत्तराखंड में 7 लोग बहे, 2 लापता, पंजाब की नहरों में बढ़ा पानी

देश में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के 9 राज्य भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में बारिश और भूस्खलन की कई खबरें सामने आ रही हैं. कुछ जगहों से लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से हाईवे भी प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश होगी. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, गुजरात, कर्नाटक में भी भारी मूसलाधार बारिश के आसार हैं.

 

नई दिल्ली। देश में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के 9 राज्य भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में बारिश और भूस्खलन की कई खबरें सामने आ रही हैं. कुछ जगहों से लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से हाईवे भी प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश होगी. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, गुजरात, कर्नाटक में भी भारी मूसलाधार बारिश के आसार हैं.हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के कारण स्कूल, कॉलेज,  सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को सोमवार को बंद रखने के आदेश दिया गया है.

 

उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से उत्तरकाशी-देहरादून हाइवे को बंद किया गया.

 

उत्तराखंड में कई रोड ब्लॉक, लगभग 7 पानी में बहे, 2 लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोरी इलाके के पास स्थित आराकोट में 2 व्यक्ति पानी में बह गए, वहीं 1 मकान पानी में ढह गया. टिकोची में भी 4 से 5 लोगों के बहने की सूचना है. माकुड़ी इलाके में 2 लोग लापता हैं. कई जगहों से रोड ब्लॉक है. सड़क ब्लॉक होने की वजह से बचाव टीम मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश के कहर के साथ-साथ बादल फटने की भी खबरें सामने आ रही हैं. उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक स्थित माकुड़ी इलाके में भारी बारिश हो रही है. इसी बीच वहां बादल फट गया, और मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं.

दिल्ली में खतरे के निशान पर पहुंची यमुना नदी

हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने और यमुनानगर कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश से दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. यमुना का जल स्तर शनिवार की शाम 203.27 मीटर से बढ़कर रविवार की सुबह 203.50 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से कुछ ही कम था.
कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. हसन, कोडगू, बेंगलुरु, चिकबलपुर, रामनगर, मैसूर, मध्य टुमकुर और कोलार इलाके में भारी बारिश होगी.  कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.

हरिद्वार में खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर

उत्तराखंड में नदियों का जल प्रलय जारी है. हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है. गंगा का जलस्तर 292 मीटर चल रहा है. चेतावनी लेवल 293 मीटर है, वहीं खतरे का निशान 294 मीटर है. जिस तरह से पहाड़ों पर बारिश हो रही है, उस हिसाब से कहा जा सकता है कि जल्द ही गंगा खतरे के निशान से ऊपर बहने लगेगी.

 

बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द

पंजाब की अमृतसर नंगल डैम ट्रेन को श्रीहिंद इलाके में पानी जमा होने की वजह से रद्द कर दिया गया है. नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस भी भारी बारिश के चलते रद्द कर दी गई है.

हरियाणा के यमुनानगर में बाढ़ से डूबी गाड़ियां

हरियाणा में भी बाढ़ का कहर जारी है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हथिनी कुंड से इसी बीच 4 लाख, 30 हजार, 871 क्यूकेस पानी रिलीज किया गया है. यमुनानगर में लोगों की कमर तक पानी की पहुंच हो गई है. घर से लेकर दुकानों तक बाढ़ का पानी घुस गया है. हाईवे पर कई गाड़ियां तैरती नजर आ रही हैं, जिनमें कार, बस और ट्रक भी शामिल हैं. कई बसें पानी में बंद हो गई हैं.
चंबा बस स्टेशन के नजदीक रोड पर लैंड स्लाइड

हिमाचल प्रदेश में एक और लैंड स्लाइडिंग की खबर सामने आई है. चंबा बस स्टैंड के नजदीक की सड़क लगातार बारिश की वजह से बीच से ही दरक गई, जिसके कारण यातायात बाधित है, और लोग फंसे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. सड़क बहकर नाले में जा गिरी है.

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे-5 ब्लॉक

हिमाचल प्रदेश में भूस्खल, बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. रिब्बा और किन्नूर इलाकों में भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह से बंद हो गया है.

मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे ब्लॉक

हिमाचल प्रदेश भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. ब्यास नदी का जलस्तर खरे के निशान से ऊपर चला गया है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के बाकी हिस्सों में भी आज लगातार बारिश होगी.

दिल्ली में रात से ही जोरदार बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी जोरदार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी उतर आया है.

पंजाब में भी बाढ़ का खतरा, 189,940 cusec पानी छोड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.