एम एस धोनी का अलग अंदाज, लेह में बास्केटबॉल कोर्ट में बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, तस्वीर वायरल

दुनिया के नंबर एक मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपने अलग अंदाज में देखे गए हैं. वह लेह में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखे गए.

0 923,077

 

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी जो भी करते हैं उससे वह लोगों का दिल जीत लेते हैं. बात क्रिकेट के पिच पर बल्लेबाजी की हो या क्रिकेट के मैदान के बाहर की धोनी का हर कोई मुरीद है. फिलहाल वह टैरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर में अपनी दो सप्ताह की ट्रेनिंग पर थे जो अब पूरी हो गई है. इस दौरान उनका क्रिकेट के लिए प्यार ज़रा भी कम नहीं हुआ और इसलिए वह बास्केटबॉल कोर्ट में ही क्रिकेट खेलने लगे.

 

दरसअल धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह बच्चों के साथ बास्केटबॉल कोर्ट पर क्रिकेट खेलते हुए देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर को आईपीएल में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा शेयर की गई है. इस तस्वीर में धोनी गेंद को हिट करते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी ने लद्दाख में क्रिकेट अकादमी भी खोलने का वादा किया है.

बता दें कि हाल में ही खेले गए क्रिकेट विश्वकप में स्लो बैटिंग की वजह से धोनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. विश्वकप में जब सेमीफाइनल में टीम इंडिया हार कर बाहर हुई तब यह भी कयास लगाए जाने लगे कि वह जल्द संन्यास ले सकते हैं. हालांकि धोनी की तरफ से संन्यास को लेकर अबतक कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने दो महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है.

इसी ब्रेक का फायदा उठाते हुए धोनी अपनी रेजीमेंट को सेवा देने पहुंच गए. धोनी टैरिटोरियल आर्मी- 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ जम्मू और कश्मीर में 30 जुलाई को जुड़े थे. उन्होंने दो सप्ताह तक बटालियन के साथ ट्रेनिंग की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.