दीपा मलिक बनेंगी ‘खेल रत्न’, जडेजा को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

दीपा मलिक (Deepa malik) को देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड खेल रत्न से नवाजा जाएगा, जबकि रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे.

0 928,873

 

नई दिल्ली। अपनी कमजोरियों को मात देते हुए पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा (Deepa malik) मलिक खेल रत्न बनेंगी.

Image result for दीपा मलिक ने 2016 में रियो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीता

वहीं बैडमिंटन कोच विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.  इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. शनिवार को अवॉर्ड स‌मिति ने इसकी घोषणा की.

Image result for रविंदर जडेजा

दीपा मलिक ने 2016 में रियो में हुए पैरालिंपिक में शॉट पुट  में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं पिछले साल हुए एशियन पैरा गेम्स में उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. दीपा के साथ-साथ पहलवान बजरंग पूनिया को भी खेल जगत के देश के सबसे बड़े पुरस्कार ‘खेल रत्न’ से नवाजा जा रहा है.

 

बैडमिंटन कोच विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा जाएगा
बैडमिंटन कोच विमल कुमार बनेंगे द्रोणाचार्य

वहीं बैडमिंटन कोच विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. उनके अलावा टेबल टेनिस कोच संदीप गुप्ता और ए‌थलेटिक्स कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लो को भी इस सम्मान के लिए चुना गया है. हॉकी के मेजबान पटेल, कबड्डी से रामबीर सिंह खोखर और क्रिकेट से संजय भारद्वाज को लाइफ टाइम कैटेगिरी में सम्मानित किया गया.

इनके अलावा हॉकी के मैनुअल फैडरिक्स, टेबल टेनिस के अरूप बसक, कुश्ती के मनोज कुमार, टेनिस के  नितन किर्रताने और तीरंदाजी के लालरेमसानगा  को ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

 

रविन्द्र जडेजा और पूनम यादव सहित 19 खिलाड़ी बनेंगे अर्जुन अवार्डी

 

ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और पूनम यादव सहित अलग अलग खेलों से कुल 19 खिलाड़ियों  को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. एथलेटिक्स से तेजिंदरपाल सिंह तूर, मोहम्मद अनस याहिया और स्वप्ना बर्मन को इस सम्मान के लिए चुना गया. जबकि बॉडी बिल्डिंग से एस. भास्करन, मुक्केबाजी से 2016 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सोनिया लाथर, हॉ‌की से चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम, कबड्डी से अजय ठाकुर, मोटर स्पोर्ट्स से गौरव सिंह गिल, पैरा स्पोर्ट्स से बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, रेसलिंग से पूजा ढांढा, घुड़सवसारी से फवाद मिर्जा, फुटबॉल से गुरप्रीत सिंह संधु, पैरा स्पोर्टस से सुंदर स‌िंह गुर्जर, बैडमिंटन से भामिदिपति साई प्रणीत और पोलो से सिमरन सिंह शेरगिल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.