नई दिल्ली: देश के पांच राज्य इस वक्त भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक कुदरत के कहर ने 241 लोगों की जान ले ली है.
वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान और पंजाब में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी भारी भारिश हो सकती है.
#WATCH Karnataka: Ganapati Shastri (in striped t-shirt) – Tehsildar of Belthangady taluk in Dakshina Kannada district, carried a rice bag for flood affected people, on his head while crossing a temporary bridge. Belthangady taluk is reeling under flood. (16.08.2019) pic.twitter.com/SSpeCwk42h
— ANI (@ANI) August 17, 2019
मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, गुना, राजगढ़ और श्योपुरकला में भारी बारिश का अलर्ट है. हालांकि पूरे प्रदेश में बारिश का असर लगातार जारी रहेगा.
#WATCH Himachal Pradesh: A landslide occurred in Gohar village of Chachyot Tehsil in Mandi district yesterday. No one was injured in the landslide. (16.08.2019) pic.twitter.com/HceSsYOpmu
— ANI (@ANI) August 17, 2019
मध्य प्रदेश में बारिश सामान्य से 19% ज्यादा हो सकती है. केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हुई घटनाओं में अब तक 111 लोगों, मध्यप्रदेश में 70, महाराष्ट्र में 54, राजस्थान में पांच लोगों और आंध्रप्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इन राज्यों में हजारों लोगों ने राहत शिवरों में पनाह ले रखी है.
#WATCH Madhya Pradesh: People wade through water in Sheopur. Several bridges in the city are flooded due to the overflow in Chambal and Parvati rivers caused due to heavy rain and release of water from Kota Barrage in Rajasthan. (16.08.2019) pic.twitter.com/5StJ18uuts
— ANI (@ANI) August 17, 2019
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में 31 लोग अब भी लापता है और 1.47 लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में हैं. बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है जबकि खुले स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, कोस्टल आंध्र प्रदेश और यनम के खुले स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
वेस्ट यूपी, बेस्ट बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के खुले जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, गैंगटिक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर तेज हवाएं प्रबल होगी जिनकी गति 45-55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.