अटारी बॉर्डर पर मनाया जा रहा आजादी का जश्न, BSF जवानों का जोश हाई
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े उत्साह के साथ परिसर के अंदर तिरंगा फहराया गया. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पाकिस्तान से निष्कासित मौजूदा भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि झंडा फहराता रहेगा.
अटारी बॉर्डर. देशभर में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. भारत-पाकिस्तन की सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर पर भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बीटिंग द रिट्रीट में शामिल होंगे. बता दें कि अटारी पंजाब के अमृतसर में स्थित हैं, जबकि वाघा लाहौर में स्थित है. बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में बीएसएफ के जवानों का जोश हाई है.
Watch the #IndiaIndependenceDay celebrations LIVE from #Attari border #ITLivestream #Freedom72 https://t.co/KIiF0HsanC
— India Today (@IndiaToday) August 15, 2019
बता दें कि कश्मीर को 370 से मिली आजादी के बाद घाटी में पहला 15 अगस्त है. जहां सुरक्षा के कड़ें इंतजामों के बीच जश्न में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही. कश्मीर की शान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पूरे देश की आन बान और शान के स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है.
वहीं इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े उत्साह के साथ परिसर के अंदर तिरंगा फहराया गया. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पाकिस्तान से निष्कासित मौजूदा भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि झंडा फहराता रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉर्डर से जश्न की तस्वीरें ऐसे समय में सामने आई हैं जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद द्विपक्षीय संबंधों को खत्म करते हुए भारतीय उच्चायोग के 13 सदस्यों को निष्कासित कर दिया है.
बता दें कि परंपरा से हटकर, बीएसएफ ने ईद-उल-अजहा के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान नहीं किया था. भारत और पाकिस्तान के सीमा रक्षक ईद और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों पर और अपने महत्वपूर्ण दिन जैसे स्वतंत्रता दिवस पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं.
हालांकि, जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद पड़ोसियों में बढ़े तनाव के बीच यह पता चला है. पाकिस्तान रेंजर्स को एक संदेश दिया गया था कि बकरीद पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा.