अनुच्छेद 370 /पाक ने यूएन से आपात बैठक की अपील की, अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- क्षेत्र में शांति कायम करें
आज पाकिस्तान का 73वां स्वतंत्रता दिवस, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बधाई और नसीहत दी पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- मलीहा लोधी के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष को पत्र भेजा यूएन में पाक की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा को उनके ही देश के एक नागरिक ने खरी-खोटी सुनाई थी
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से कश्मीर मुद्दे पर आपात बैठक करने की गुजारिश की। कुरैशी ने कहा कि वह यूएन में पाक की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी के माध्यम से सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को औपचारिक पत्र भेज रहे हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाक को स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इमरान खान अपने देश और सीमा पर शांति और स्थायित्व कायम करें।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के खिलाफ दुनियाभर से समर्थन जुटा रहे पाकिस्तान को हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है। हाल ही में मलीहा लोधी को उनके ही देश के एक नागरिक ने मीडिया के सामने खरी-खोटी सुनाई। न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आप चोर हैं, आपको पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का कोई हक नहीं है। तुम लोगों ने हमारा पैसा चुराया, तुम लोग चोर हो।’’
‘उम्मीद है इमरान शांति के लिए काम करेंगे’
पोम्पियो ने बधाई संदेश में कहा, ‘‘यूएस और पाक ने जब भी साथ मिलकर काम किया है, हमेशा कामयाबी मिली है। हाल ही में इमरान अमेरिकी दौरे पर आए थे। उन्होंने अपने क्षेत्र में शांति और स्थायित्व कामय करने की बात कही थी। हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में इमरान अपने कहे अनुसार काम करेंगे।’’
हम कश्मीर के साथ हैं: पाक
वहीं, पाक विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे पर भारत का फैसला यूएन प्रस्ताव के खिलाफ और गैरकानूनी है। इस फैसले से राज्य में अशांति फैली है। हम कश्मीर के साथ खड़े हैं। हमारी वहां के निवासियों के साथ सहानुभूति है। मैंने यूएनएससी को लिखे पत्र में निवेदन किया है कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई जाए।’’