लुधियाना की स्वीट शॉप में आग लगी, दो तीसरी मंजिल से कूदे, एक जिंदा जला

लुधियाना में नूरमहल रोड पर फाटक के पास स्थित गाबा स्वीट शॉप की है घटना आंच कम होने पर कारिंदे ने जलती भट्‌टी में डालना शुरू किया तो आग अचानक भड़क उठी

 

लुधियाना. लुधियाना में मंगलवार को मिठाई की एक दुकान में आग लग जाने की वजह से एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जबकि दो ने शॉप की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। पता चलने पर पुलिस ने जिंदा जले व्यक्ति को वहां से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली के रविदास मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में पंजाब बंद की वजह से इस घटना का काफी देर बात पता चला।

 

a man burnt alive in the fire of sweets shop at Noormehal road Ludhiana

घटना नूरमहल रोड पर फाटक के पास स्थित गाबा स्वीट शॉप की है, जहां करीब 10 बजे काम चल रहा था। बताया जाता है कि शॉप के एक कारिंदे ने आंच कम होने की वजह से जलती भट्‌टी में डालना शुरू किया। जरा सा तेल पड़ते ही आग अचानक भड़क उठी और इससे पहले कि वहां माजरा समझ में आता, लपटें उठना शुरू हो गई। इस आग में तीन लोगों के घिर जाने की सूचना थी, लेेकिन इनमें से दो ने शॉप की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई।

a man burnt alive in the fire of sweets shop at Noormehal road Ludhiana

इसी बीच सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पता चला कि एक आदमी अंदर ही आग की लपटों में घिरा हुआ है। आनन-फानन में आग पर काबू पाकर टीम अंदर पहुंची तो बताया गया शॉप का वर्कर अंदर ही जिंदा जल चुका था। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.