राज्यपाल को राहुल गांधी का जवाब- प्लेन छोड़िए, हमारे डेलिगेशन को कश्मीर आने दें

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर भेजने की मांग की है. शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, 'केवल राहुल गांधी क्यों, हम कांग्रेस की ओर से गवर्नर साहब आपसे मांग करते हैं कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर में बुलाया जाए. यह प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के हालात का जायजा लेगा. आप इस यात्रा की व्यवस्था करें.

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अपील की है कि विपक्षी नेताओं के दल को जम्मू और कश्मीर जाने की इजाजत दी जाए. राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक के नाम पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं विपक्ष के नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आने के निमंत्रण को स्वीकार करना चाहता हूं.

राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें एयरक्राफ्ट मत दीजिए, लेकिन इस बात को तय कर दीजिए कि हमें वहां घूमने और लोगों से मिलने की आजादी होगी. हमारे मेन स्ट्रीम लीडर और सेना के जवान वहीं रहेंगे.’

इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर भेजने की मांग की थी. शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘केवल राहुल गांधी क्यों, हम कांग्रेस की ओर से गवर्नर साहब आपसे मांग करते हैं कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर में बुलाया जाए. यह प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के हालात का जायजा लेगा. आप इस यात्रा की व्यवस्था करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.