मोदी बोले- साबुन नहीं था, सॉल्ट की परत से नहाता और कपड़े धोता था मेरा परिवार

बेयर ग्रिल्स के साथ मशहूर जिम कॉर्बेट पार्क में घूमते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनका जीवन बेहद सामान्य तरीके और गरीबी में गुजरा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका बचपन गरीबी में बीता. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनके पास नहाने और कपड़े धोने के साबुन के भी पैसे नहीं हुआ करते थे

0 954,183

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए जिसमें प्रधानमंत्री प्रकृति और अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था, बचपन में नहाने के लिए साबुन नहीं होते थे और वो सॉल्ट की परत से नहाते थे.

‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाते हैं, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जब आते हैं. एक-दूसरे का स्वागत करने के बाद मोदी बेयर ग्रिल्स से पूछते हैं कि क्या वो पहली बार भारत आए हैं तो बेयर ग्रिल्स ने कहा कि नहीं, पहली बार भारत नहीं आए हैं, एक लंबे गैप के बाद उनका भारत आना हुआ है. वह 18 साल की उम्र में बतौर छात्र भारत आए थे.

बेयर ग्रिल्स के साथ मशहूर जिम कॉर्बेट पार्क में घूमते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनका जीवन बेहद सामान्य तरीके और गरीबी में गुजरा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका बचपन गरीबी में बीता. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनके पास नहाने और कपड़े धोने के साबुन के भी पैसे नहीं हुआ करते थे. ऐसे में वह सॉल्ट की परतों का उपयोग नहाने और कपड़े धुलने के लिए करते थे.

प्रधानमंत्री मोदी के इस जवाब पर बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि किस तरह से वह सॉल्ट की परतों का इस्तेमाल नहाने के लिए करते थे. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उन परतों को पानी में गर्म करके उसका इस्तेमाल नहाने के लिए करते थे.

खुद को इतना चुस्त-दुरुस्त रखने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे बचपन से ही साफ-सफाई पसंद है. मेरे पास कपड़े को प्रेस करने के लिए प्रेस नहीं था तो मैं गर्म कोयले को एक तांबे के बर्तन में रख लेता और इसी से कपड़े पर इस्तरी करता.’।

पीएम मोदी ने क्यों कहा ‘प्रकृति के साथ संघर्ष करोगे तो इंसान भी लगेगा खतरनाक’

नॉर्दन आयरलैंड के एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर के लिए जिम कॉर्बेट पहुंचे हैं. पीएम मोदी पर्यावरण को लेकर भी काफी संवेदनशील है और इस बारे में अपने विचार साझा करते नजर आ रहे हैं. ये बात एक बार फिर देखने को मिली जब ग्रिल्स ने उन्हें कहा कि जिम कॉर्बेट काफी खतरनाक एरिया है. इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि अगर प्रकृति से संघर्ष करोगे, नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ ही खतरनाक लगेगा. तब आपको इंसान भी खतरनाक लगेंगे. लेकिन अगर आप प्रकृति के साथ है, उसे प्यार करते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं.

नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे एक अनुभवों का सम्मान करते और एक दूसरे की बातचीत को गौर से सुनते नजर आ रहे हैं. इससे पहले प्रोमो वीडियो में बेयर ग्रिल्स ने जिम कॉर्बेट के बारे में बात की थी. बेयर जिम कार्बेट को दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत और सबसे खतरनाक वाइल्डलाइफ भी बताते हैं. बेयर ने कहा था कि पीएम मोदी भले ही दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के लीडर हैं, मगर यहां सिर्फ जंगल का राज चलता है.

इस शो के दौरान पीएम मोदी पर्यावरण सुरक्षा पर भी बात करते हैं और बताते हैं कि इंसानों के लिए इनका वजूद बना रहना क्यों जरूरी है. यह एपिसोड दुनिया के कई देशों में दिखाया जा रहा है. इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.