जम्मू से भी हटी धारा 144, कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इंटरनेट पर रोक बरकरार

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान जम्मू कश्मीर के जिलों में धारा 144 लागू की गई थी. वहीं अब धीरे-धीरे वहां हालात सामान्य हो रहे हैं. इसको लेकर अब जम्मू जिले से धारा 144 हटा दी गई है.

0 921,577

जम्मू। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान जम्मू कश्मीर के जिलों में धारा 144 लागू की गई थी. हालांकि जम्मू कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है और वहां धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. वहीं अब जम्मू जिले से धारा 144 हटा दी गई है.

जम्मू की डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान के मुताबिक धारा 144 को जम्मू नगर सीमा से हटा लिया गया है. सभी स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त से खुलेंगे. हालांकि यहां इंटरनेट सेवाओं पर अभी रोक रहेगी.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के दूसरे जिलों से भी धारा 144 हटा ली गई थी. गुरुवार को ही प्रशासन ने फैसला किया था कि जम्मू के उधमपुर और सांबा में सरकारी-प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को शुक्रवार से खोला जाएगा. ये सभी स्कूल इस हफ्ते बंद रहे थे.

जम्मू से हटी धारा 144 (फाइल फोटो)

उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला के मुताबिक धारा 144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ जगहों पर छूट दी गई है. हर इलाके पर नजर बनाए हुए हैं, बाजारों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए खुला रखा गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब केंद्र शासित प्रदेश है. राज्य में किसी तरह का हंगामा न हो और अलगाववादी प्रदर्शन न कर सकें, इसके लिए सरकार ने हजारों की संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबल को तैनात किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.