असमः भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त

0 921,458

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह लड़ाकू विमान गुरुवार रात असम में हादसे का शिकार हुआ.

यह लड़ाकू विमान उस समय हादसे का शिकार हुआ, जब वह रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे दोनों पायलट समय रहते बाहर निकल गए. फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. अब इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वारी होगी, जिसके बाद हादसे की वजह साफ हो पाएगी.

सुखोई एसयू-३० एक रुसी लढाकू विमान है। यह सुखोई एविएशन कॉरपोरशन द्वारा निर्मित है। यह वायु से वायु एवं वायु से धरती पर आक्रमण करने में सक्षम है। भारत, चीन, रूस वेनेजुएला और मलेशिया इसके प्रमुख उपयोगकर्ता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.