370 से सदमे में पाकिस्तान, भारत से ट्रेड के बाद अब 3 एयरस्पेस किए बंद
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान एक के बाद एक फैसले लेता जा रहा है. अब पाकिस्तान ने तीन एयरस्पेस बंद कर दिए हैं. पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र आंशिक रूप से बंद कर दिया है.
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान एक के बाद एक फैसले लेता जा रहा है. अब पाकिस्तान ने तीन एयरस्पेस बंद कर दिए हैं. पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र आंशिक रूप से बंद कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 रास्तों में से 3 एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाने का फैसला किया था. साथ ही पाकिस्तान ने कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की धमकी दी है.
दरअसल, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय हवाई जहाजों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने लगभग 4 महीने बाद भारतीय समेत अन्य विमानों के लिए अपना एयरस्पेस खोला था.
पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से यूरोप और खाड़ी देशों की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट गुजरात के ऊपर से अरब सागर पार करते हुए जा रही थीं. पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को लगभग 491 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था.
बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 में बदलाव कर इस राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. इसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख नाम से दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की बात कही गई.