इस्लामाबाद में लगे बैनर-‘‘आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे ’’
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारत के समर्थन में पोस्टर चिपाकाए गए हैं. पोस्टर सामने आने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर पोस्टर कैसे यहां पहुंचा.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को कई भारत समर्थक बैनर दिखाई दिए जिन्हें लेकर पाकिस्तान पुलिस परेशान है. सोमवार को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया, जिससे संबंधित संकल्प को संसद ने भी पारित कर दिया.
Nothing can be more embarrassing for Pakistan. Posters all over #Islamabad with 'Maha Bharat : A Step Forward' written on it. Quoting @ANI tweet of @rautsanjay61 on Jammu and Kashmir full integration with India. And Balochistan as next goal. Says, Akhand Bharat would come true. pic.twitter.com/B8rJU5G79y
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 6, 2019
बैनरों पर शिवसेना नेता संजय राउत के संदेश लिखे हुए थे, जिन्हें हटाने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. बैनर के शीर्ष पर लिखा था, महाभारत एक कदम आगे.
बैनरों पर लिखा था, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे. मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिन्दुस्तान का सपना पूरा करेंगे.’’