एशेज टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से रौंदा, नाथन लियोन का ‘सिक्सर’
इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम 52.3 ओवरों में 146 रन पर ऑल आउट हो गई.
बर्मिंघम। नाथन लियोन (49/6) और पैट कमिंस (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 251 रनों से रौंद डाला. दोनों पारियों में शतक (144, 142) जमाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ द मैच रहे. एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
AUSSIES WIN! Lyon finishes with 6-49, Cummins 4-32.
Australia complete a stunning fightback at Edgbaston to take a 1-0 #Ashes lead and collect 24 points in the World Test Championship: https://t.co/adY5nEzxYR pic.twitter.com/npNPmjCnOS
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 5, 2019
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियान ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 52.3 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की 2001 के बाद से यह पहली जीत है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला टेस्ट जीत लिया है. इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 85 रन बना लिये थे. लेकिन लंच के बाद टीम 61 रन और जोड़कर ढेर हो गई.
AUSSIES WIN! Lyon finishes with 6-49, Cummins 4-32.
Australia complete a stunning fightback at Edgbaston to take a 1-0 #Ashes lead and collect 24 points in the World Test Championship: https://t.co/adY5nEzxYR pic.twitter.com/npNPmjCnOS
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 5, 2019
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.
ऑस्ट्रेलिया से मिले 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलना शुरू किया. मेजबान टीम को 19 के स्कोर पर रोरी बर्न्स (11) के रूप में पहला झटका लग गया.
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला टेस्ट जीत लिया है. इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 85 रन बना लिये थे. लेकिन लंच के बाद टीम 61 रन और जोड़कर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.
The #Ashes series now heads to Lord's with the second Test starting August 14.
Before then, Australia travel to Worcester for a three-day tour match. pic.twitter.com/jtTm5JNNW6
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 5, 2019
ऑस्ट्रेलिया से मिले 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलना शुरू किया. मेजबान टीम को 19 के स्कोर पर रोरी बर्न्स (11) के रूप में पहला झटका लग गया.
विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और 97 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए. इन सात विकेटों में जेसन रॉय (28), कप्तान जो रूट (28), जोए डेनली (11), जोस बटलर (1), जॉनी बेयरस्टो (6) और बेन स्टोक्स (6) के विकेट शामिल हैं.
Steve Smith is the Player of the Match. Fair shout #Ashes pic.twitter.com/ucZe0QXGEE
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 5, 2019
यहां से मोईन अली (4) और क्रिस वोक्स (37) के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई, जोकि पारी की दूसरी बड़ी साझेदारी थी। अली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 52.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. वोक्स ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए ऑफ स्पिनर लियोन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 350, जबकि कमिंस ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.