यासीन मलिक की बीवी का दावा खारिज, तिहाड़ जेल के डीजी बोले- उसकी तबीयत पूरी तरह से ठीक

तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि यासिन मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं. इससे पहले यासिन मलिक की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है.

0 921,249

 

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने रविवार रात कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. संदीप गोयल का यह बयान तब आया है जब कुछ देर पहले मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने एक वीडियो संदेश में जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं.

 

मलिक आतंकवाद के फाइनेंसिंग के मामलों के संबंध में जेल में है. गोयल ने बताया, ‘‘यासीन मलिक एकदम ठीक है. उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.’’

 

उन्होंने यह भी कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं. एक वीडियो संदेश में मलिक की पाकिस्तान मूल की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.