येदियुरप्पा के सामने ही बेंगलुरु की मेयर ने तोड़ा कानून, भरना पड़ा जुर्माना

येदियुरप्पा के सीएम बनने के बाद लगातार लोग उनसे मिलने आ रहे हैं. 3 अगस्त को बेंगलुरु की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन उनसे मिलने पहुंचीं. मल्लिकार्जुन अपने साथ ड्राई फ्रूट का एक बड़ा गिफ्ट पैक लेकर गई थीं. सीएम येदियुरप्पा ने उनका गिफ्ट स्वीकार किया और बेंगलुरु मेयर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. बाद में रिपोर्ट आई कि गिफ्ट को प्लास्टिक से पैक करने के लिए BBMP ने उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है.

बेंगलुरु. बेंगलुरु की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के लिए गिफ्ट लेकर गईं थी, लेकिन उनकी थोड़ी सी लापरवाही के लिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ गया. दरअसल गंगाम्बिका सीएम के लिए जो गिफ्ट लेकर गईं थी वो प्लास्टिक से पैक किया हुआ था.

इसके लिए वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने उन पर 500 रुपये का जुर्माना कर दिया. बता दें कि बेंगलुरु महानगर पालिका ने 2016 में ही प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है.

येदियुरप्पा के सीएम बनने के बाद लगातार लोग उनसे मिलने आ रहे हैं. 3 अगस्त को बेंगलुरु की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन उनसे मिलने पहुंचीं. मल्लिकार्जुन अपने साथ ड्राई फ्रूट का एक बड़ा गिफ्ट पैक लेकर गई थीं. सीएम येदियुरप्पा ने उनका गिफ्ट स्वीकार किया और बेंगलुरु मेयर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. बाद में रिपोर्ट आई कि गिफ्ट को प्लास्टिक से पैक करने के लिए BBMP ने उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है.

BBMP ने इस बाबत रसीद भी जारी की है. इस रसीद में लिखा गया है कि गिफ्ट पैक को प्लास्टिक से रैप करने के लिए उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. बेंगलुरु में इस वाकये की खूब चर्चा हो रही है.

बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता येदियुरप्पा चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले राज्य में 14 महीने पुरानी कांग्रेस जेडीएस सरकार तब गिर गई थी, जब कांग्रेस के 13 और जेडीएस के 3 विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि स्पीकर ने इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.