अमेरिका: टेक्सास के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 20 लोगों के मारे जाने की आशंका

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को गोलीबारी में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

0 921,294

अल पासो: अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को गोलीबारी में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीएनएन ने अल पासो के मेयर के चीफ ऑफ स्टाफ ओलिविया जीपेडा के हवाले से बताया कि मॉल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई. तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

टेक्सास में इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी खेद व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि टेक्सास में गोलीबारी हुई, जिसमें कई लोगों की मौत होना बहुत दुखी कर देने वाला है. उन्होंने लिखा कि अधिकारी कानून के हिसाब से काम कर रहे हैं. घटना के संबंध में गर्वनर से बात हुई. भगवान आप सभी के साथ हैं.

स्थानीय केटीएसएम9 समाचार चैनल ने पहले 18 लोगों को गोली लगने की खबर दी थी लेकिन उसने यह नहीं बताया था कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.