शिअद ने किया अहम बदलाव, सदन में ढींडसा ने ली सुखबीर की जगह
सुखबीर बादल के सांसद बनने के बाद खाली हुई शिअद विधायक दल के नेता की कुर्सी पूर्व वित्त मंत्री व राज्यसभा सदस्य सुखदेव ढींडसा के बेटे परमिंदर सिंह ढींडसा को मिल गई हैै।...
चंडीगढ़। शिअद के अध्यक्ष सुखबीर बादल के सांसद बनने के बाद खाली हुई शिअद विधायक दल के नेता की कुर्सी पूर्व वित्त मंत्री व राज्यसभा सदस्य सुखदेव ढींडसा के बेटे परमिंदर सिंह ढींडसा को मिल गई है। वह इससे पहले उपनेता थे।
सुखबीर बादल के सांसद बनने के बाद यह पद खाली चल रहा था। विधानसभा सत्र के बाद अकाली विधायक दल की मीटिंग हुई, जिसमें बिक्रम मजीठिया ने ढींडसा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने सहमति से स्वीकार कर लिया। पार्टी ने अनुसूचित जाति बिरादरी को नुमाइंदगी देते हुए पवन टीनू को उपनेता बनाया तो हिंदू वर्ग से विधायक एनके शर्मा को चीफ व्हिप बनाया गया है।