मुंबईः महाराष्ट्र के कई इलाकों में शुक्रवार देर शाम से हो रही बारिश शनिवार को भी जारी है. कई इलाकों में बारिश होने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं. मुंबई एक बार फिर भारी बारिश से बेहाल है. मौसम विभाग की ओर से रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई शहर में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है, तीन लापता हैं और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.
पानी से लबालब भर गई सड़कें
इसके अलावा नवी मुंबई में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में बह गई हैं. इसी बीच मुंबई और आसपास के इलाकों में सड़कें लबालब भर गई हैं और शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. नवी मुंबई के खारघर में पिकनिक के लिए गए चार लोगों के डूबने की जानकारी मिल रही है. चार लोगों के पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने रेस्क्य़ू ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि 3 शवों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
Regional Meteorological Centre, Mumbai: Extremely heavy rain at isolated places very likely in Mumbai, Thane, Palghar, & Raigad, today. pic.twitter.com/1N5VZCOq3L
— ANI (@ANI) August 3, 2019
रास्ते में रूक गई ट्रेन
उच्च ज्वार और जल स्तर में वृद्धि के कारण, उपनगरीय सेवाएं कुर्ला-सायन अप और डीएन फास्ट लाइनों के बीच और कुर्ला-चूनाभट्टी अप और डीएन बंदरगाह लाइनों के बीच निलंबित हैं. बीच रास्ते में लोकल ट्रेन रूक जाने के कारण लोगों को दूसरे स्टेशन तक पैदल चलकर जाना पड़ा.
#WATCH Maharashtra: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) workers clean the garbage spewed by the sea at Marine Drive, as high tide hits Mumbai pic.twitter.com/g4HyTk5UFP
— ANI (@ANI) August 3, 2019
मंदिर हुआ जलमग्न
महाराष्ट्र में तेज बारिश से गोदावरी नदी उफान पर है. गंगापुर बांध से 11358 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. रामकुंड में नदी का पानी इतनी ऊपर आ गया कि मंदिर पानी में डूब गया. साथ ही नदी किनारे कई सारी दुकानें भी जलमग्न हो गई.
#WATCH Maharashtra: Streets waterlogged & houses submerged in water, after heavy rainfall in Palghar. pic.twitter.com/Z32Jj1htaM
— ANI (@ANI) August 3, 2019