बारिश के पानी से बेहाल हुआ पूरा महाराष्ट्र, नवी मुंबई में चार छात्राएं झरने में बहीं

वी मुंबई के खारघर में पिकनिक के लिए गए चार लोगों के डूबने की जानकारी मिल रही है. चार लोगों के पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने रेस्क्य़ू ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि 3 शवों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. 

 

मुंबईः महाराष्ट्र के कई इलाकों में शुक्रवार देर शाम से हो रही बारिश शनिवार को भी जारी है. कई इलाकों में बारिश होने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं. मुंबई एक बार फिर भारी बारिश से बेहाल है. मौसम विभाग की ओर से रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई शहर में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है, तीन लापता हैं और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.

 

पानी से लबालब भर गई सड़कें
इसके अलावा नवी मुंबई में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में बह गई हैं. इसी बीच मुंबई और आसपास के इलाकों में सड़कें लबालब भर गई हैं और शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. नवी मुंबई के खारघर में पिकनिक के लिए गए चार लोगों के डूबने की जानकारी मिल रही है. चार लोगों के पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने रेस्क्य़ू ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि 3 शवों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

 

रास्ते में रूक गई ट्रेन
उच्च ज्वार और जल स्तर में वृद्धि के कारण, उपनगरीय सेवाएं कुर्ला-सायन अप और डीएन फास्ट लाइनों के बीच और कुर्ला-चूनाभट्टी अप और डीएन बंदरगाह लाइनों के बीच निलंबित हैं. बीच रास्ते में लोकल ट्रेन रूक जाने के कारण लोगों को दूसरे स्टेशन तक पैदल चलकर जाना पड़ा.

 

मंदिर हुआ जलमग्न
महाराष्ट्र में तेज बारिश से गोदावरी नदी उफान पर है. गंगापुर बांध से 11358 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. रामकुंड में नदी का पानी इतनी ऊपर आ गया कि मंदिर पानी में डूब गया. साथ ही नदी किनारे कई सारी दुकानें भी जलमग्न हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.