2019 Festivals Calendar: कब है तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी, देखें अगस्त में पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की लिस्ट, तिथि, मुहूर्त

साल 2019 के अगस्त महीने में पड़ने वाले त्यौहारों का कैलेंडर. जानिए कि अगस्त महीनें में कौन-कौन से त्यौहार और पर्व होने वाले हैं. यहां आपको इस महीने में पड़ने वाले हिन्दू त्यौहार 2019 की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में बताया जाएगा.

2019 Hindu Festivals Calendar: साल 2019 के त्यौहार शुरू हो गए हैं. सावन शिवरात्रि के साथ ही इस साल के त्यौहार भी प्रारंभ हो गए. 1 अगस्त को वण अमावस्या या हरियाली अमावस्या 2019 के बाद नाग पंचमी (Nag Panchami 2019), रक्षाबंधन, कजरी तीज, जन्माष्टमी, हरतालिका तीज 2019, दशहरा, नवरात्रि, करवा चौथ (Karwa Chouth 2019), दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज के बाद छठ पूजा के पर्व मनाए जाएंगे. अगर आप साल 2019 के त्यौहार के बारे में जानना चाहते हैं या यह देखना चाहते हैं कि अगस्त 2019 में पड़ने वाले त्यौहारों की सूची क्या है, तो हम लेकर आए हैं आपके लिए साल 2019 के अगस्त महीने में पड़ने वाले त्यौहारों का कैलेंडर. जानिए कि अगस्त महीनें में कौन-कौन से त्यौहार और पर्व होने वाले हैं.

साल 2019 के अगस्त महीने के त्यौहारें की लिस्ट |
कब है हरियाली तीज 2019

हरियाली तीज 2019, 3 अगस्त को है. इस दिन शनिवार है. हरियाली तीज हिंदू धर्म में बेह महत्व रखती है. हरियाली तीज का दिन सुहागनों के लिए बेहद खास माना जाता है. हरियाली तीज (Hariyali Teej 2019) के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन लोग तीज के मेसेज (Teej Message), फेसबुक अपडेट और व्हाट्सएप स्टेटस डाल कर एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं देते हैं.

हरियाली तीज 2019 के शुभ मुहूर्त

 

Image result for hariyali teej, nagpanchami, rakshabandhan, kajari teej, janmashtmi

तृतीया तिथि प्रारंभ – 01:36 बजे (3 अगस्त 2019)
तृतीया तिथि समाप्त – 22:05 बजे (3 अगस्त 2019)

हरियाली तीज पर बनने वाले पकवान

यह राजस्थानी मिठाई तीज़ के दिन लोगों में काफी हिट होती है. घेवर स्टील के सांचों में बनाया जाता है, जिन्हें गर्म तेल में डाला जाता है. सांचों में घेवर का मिश्रण डालने के बाद उसमें छोटे-छोटे सुंदर से बुलबुले दिखने लगते हैं. जब घेवर का मिश्रण हल्का-हल्का ब्राउन होने लगे और वह क्रीस्पी हो जाता है, तो उन्हें बाहर निकाल लिया जाता है.

कब है नागपंचमी 2019

 

Image result for nagpanchami, rakshabandhan, kajari teej, janmashtmi

साल 2019 में नाग पंचमी कब है. तो बता दें कि इस साल नाग पंचमी 5 अगस्त, 2019  (5 August, 2019, Nag Panchami) को होगी. यह तारीख बदल भी सकती है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. जोकि इस साल 5 अगस्त के दिन होगी. नाग पंचमी हिंदू धर्म का एक अहम पर्व है. इस दिन औरतें नाग देवता को अपने भाई के रूप में पूजती हैं और मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करती हैं.

नागपंचमी 2019 के शुभ मुहूर्त

पंचमी तिथि : 4 अगस्त को शाम 6.49 बजे शुरू
नागपंचमी का शुभ मुहूर्त : 5 अगस्त के दिन, सुबह 5:49 से 8:28 के बीच
समाप्ति तिथि : 5 अगस्त के दिन दोपहर 3:54 तक

कब है रक्षा बंधन 2019

इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार 15 अगस्त, 2019 को है. इस बार यह स्वतंत्रता दिवस 2019 यानी गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. राखी का त्यौहार भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी जैसे यादगार पलों के जश्न का प्रतीक है.

 

Related image

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त

2019 में रक्षाबंधन कब है: 15 अगस्त, गुरुवार.
रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त – सुबह 05:49 से शाम 6:01

रक्षा बंधन पर बनने वाले पकवान

जहां भाई पहले बहनों को रूपये या उनकी पसंद की ड्रेस देते थे वहीं अब हर कोई अपनी बहन के लिए कुछ इनोवेटिव गिफ्ट देना चाहता है. इसके लिए हमारा यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. अगर आपकी बहन खाने की शौकीन है तो उसे ये गिफ्ट काफी पसंद आएंगे. तो देर किस बात की डालते हैं एक नजर इन शानदार गिफ्ट आइडियाज़ पर जिन्हें देखने के बाद आपकी बहन बेहद ही खुश हो जाएगी

कब है कजरी तीज 2019

Image result for kajari teej, janmashtmi

कजरी तीज 2019 अगस्त में 18 तारीख को है. 18 अगस्त के दिन रविवार है. कजरी तीज के मौके पर तीज के गीत गाए जाते हैं. हिन्‍दू धर्म में तीज पर्व का अपना अगल महत्व है. तीज पति-पत्‍नी के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है. इतना ही नहीं अविवाहित लड़कियां भी इस दिन व्रत रखती हैं. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. पूरे साल में चार बार तीज आती है. इनमें से एक है हिरयाली तीज जोकि हरियाली तीज 2019 (Hariyali Teej 2019), श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है. हरियाली तीज 2019 इस साल 3 अगस्त को, तो कजरी तीज 18 अगस्त को है.

कजरी तीज 2019 के शुभ मुहूर्त

तृतीया आरम्भ: अगस्त 18, 2019 को 22:50:07 से
तृतीया समाप्त: अगस्त 19, 2019 को 01:15:15 को

कजरी तीज पर बनने वाले पकवान

दाल बाटी राजस्थान की एक लोकप्रिय डिश है, जिसे चूरमा जोकि एक स्वीट डिश है उसके साथ सर्व किया जाता है. कजरी तीज पर से बड़े शौक से बनाया, खाया व खिलाया जाता है. इसे गेंहू के आटे से तैयार करके घी में फ्राई किया जाता है.

कब है जन्माष्टमी 2019

 

Image result for janmashtami

पूरे देश में भगवान कृष्ण (Krishna) का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. पूरे देश में जन्‍माष्‍टमी (Krishna Janmashtami 2019) की धूम रहती है. मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है. भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था. इस साल जन्माष्टमी 2019, 24 अगस्त, शनिवार के दिन है.

जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त

निशिथ पूजा– 00:01 से 00:45
पारण– 05:59, 24 अगस्त, सूर्योदय के बाद
रोहिणी समाप्त- सूर्योदय से पहले
अष्टमी तिथि प्रारंभ– 08:08, 23 अगस्त
अष्टमी तिथि समाप्त – 08:31, 24 अगस्त

जन्माष्टमी पर बनने वाले पकवान

जन्‍माष्‍टमी (Krishna Janmashtami 2019) पर लोग श्रीकृष्ण के जन्मदिन को मनाते हैं. जन्माष्टमी के दि‍न कृष्ण भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लि‍ए उनके मनपसंद खाद्य पदार्थ बनाते हैं. कृष्ण को माखन चोर (Makhan Chor Krishna) कहा जाता है. उन्हें भोग लगाने के लिए यकीनन आप उनके पसंदीदा चीजें बनाने की तैयारी में होंगे (Janmashtami recipes). जन्माष्टमी के दि‍न नंद के लाल, बाल गोपाल श्री कृष्ण (Nand lal, Baal Gopal, Shree Krishna) को छप्पन भोग लगाए जाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.