नई दिल्ली। करण जौहर अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते काफी विवादों में हैं. इस वीडियो में बॉलीवुड के टॉप सितारे पार्टी मूड में नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन स्टार्स की बॉडी लैंग्वेज को देखकर अंदाजा लगाया है कि बॉलीवुड के ये सितारे ड्रग्स के प्रभाव में थे. शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इन सितारों पर यही आरोप लगाया था जिसके बाद कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने सिरसा को इन स्टार्स से माफी मांगने के लिए कहा था. हालांकि सिरसा ने ऐसा करने से साफ इंकार किया है
Neither I know @milinddeora; nor his family. I didn’t share this video to harass anyone but to expose Bollywood stars who are themselves into drugs yet defamed our youth calling them drug addict!!
I would never apologise to these drug addicts.@ANI @TimesNow @ZeeNews https://t.co/GRB4x5OICC pic.twitter.com/MIn0iPh2x0— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 31, 2019
अब इस मामले में सिरसा ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘अगर कोई मुझे कहे कि मुझे नशेड़ियों से माफी मांगनी होगी तो चाहे मेरी सारी उम्र जेल में निकल जाए, कोई दुनिया की ताकत मुझे नशेड़ियों से माफी मांगने को मजबूर नहीं कर सकती. मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं.’
सिरसा ने ये भी कहा कि ड्रग एडिक्ट्स समाज पर धब्बा हैं. उन्होंने कहा कि इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग उन्हें माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं, उन्हें चेक करना चाहिए कि उस पार्टी में कौन से लोग ऐसे थे जो उस पार्टी में ड्रग्स के प्रभाव में थे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इन सेलेब्स ने ड्रग्स नहीं लिया है तो इन्हें अपना डोप टेस्ट कराकर साबित करना चाहिए.
#UDTABollywood – Fiction Vs Reality
Watch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!!
I raise my voice against #DrugAbuse by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor @deepikapadukone @arjunk26 @Varun_dvn @karanjohar @vickykaushal09 pic.twitter.com/aBiRxwgQx9
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इन सितारों पर गंभीर आरोप लगाए थे. सिरसा ने दीपिका, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, विकी कौशल, रणबीर कपूर, वरूण धवन और जोया अख्तर जैसे सितारों पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए हैं. वही कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि उनकी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थी और सिरसा के सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें फिल्मी सितारों की छवि खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.