दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार की सौगात, अब 200 यूनिट बिजली के लिए देने होंगे 408 रुपये

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने बिजली दरों में कटौती की है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की बिजली दरों की तुलना गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, अजमेर से की है.

0 921,282

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिजली दरों में कटौती की है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब 200 यूनिट के लिए सिर्फ 408 रुपये देने होंगे. उन्होंने कहा, “दिल्ली में 2010 में 200 यूनिट बिजली के दाम 539 रुपये थे, 2013 में 928 रुपये, 2018 में 660 रुपये हो गए और आज के बाद यह 408 रुपये हो जाएंगे. ऐसा इसलिए हो सका, क्योंकि आपने ईमानदार सरकार चुनी.”

 

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जब 200 यूनिट बिजली 408 रुपये में दी जा सकती है, तो फिर नोएडा-गाजियाबाद में 1310 में क्यों दी जा रही है? उन्होंने कहा, ”दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि पिछले 5 साल से दिल्ली में बिजली के रेट नहीं बढ़े. आज दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है जहां बिजली के रेट बढ़े नहीं, घटे हैं”

 

दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले बिजली के दर में कटौती की गई है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की बिजली दरों की तुलना गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई औरअजमेर से की है. बिजली दर में कटौती के बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, ”बधाई हो दिल्ली. लगातार पांचवें साल बिजली की दरों कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली में अब देश में सबसे कम बिजली शुल्क है. दिल्ली पहला राज्य है जहां 24×7 बिजली रहती है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.