अमेठी: लूट का विरोध करने पर सेना के रिटायर कैप्टन को रस्सी से बांध पीट-पीट कर मार डाला

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0 911,233

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कमरौली थानाक्षेत्र के गोडियन का पुरवा गांव में शनिवार रात को सेना के एक सेवानिवृत्त कैप्टन आमान उल्ला की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. आमान उल्ला के पुत्र इब्राहिम ने बताया कि उसके माता-पिता सड़क किनारे बने मकान में रहते थे. रात को कुछ बदमाश घर आये और पिता एवं मां को रस्सी से बांध दिया तथा पिता आमान उल्ला के सिर पर लाठी-डंडो से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है.

कांग्रेस महासचिव ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यूपी की कानून व्यवस्था अब प्रशासन के हाथ से निकल गयी है. अपराध होते जा रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार की मंशा केवल लीपा-पोती करने की है. ये मेरे घर अमेठी की घटना है. क्या भाजपा सरकार से वाकई में इस समस्या का कोई हल निकलेगा या इसी तरह लीपापोती कर सोती रहेगी?’

एएसपी दयाराम ने बताया कि आमान उल्ला की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उनके घर से सटी दुकान से चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, जब उसके पति ने इसका विरोध किया और कहा कि वह पुलिस को इसकी सूचना दे देंगे. इस पर वे लोग उनके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट की. साथ ही बताया कि हमलावरों ने उसका गला घोटने की कोशिश की. आमान उल्ला के बेटे ने बताया कि जब घटना हुई तो परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.