कर्नाटक: विश्वास मत से एक दिन पहले स्पीकर ने 14 और विधायकों को घोषित किया अयोग्य

राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गंठबंधन की सरकार गिरने के दो दिन बाद गुरुवार को स्पीकर ने तीन बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया था.

0 922,048

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश ने रविवार को दल-बदल कानून के तहत 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. कर्नाटक में सोमावर को विश्वास मत परीक्षण होना है.

राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गंठबंधन की सरकार गिरने के दो दिन बाद गुरुवार को स्पीकर ने तीन बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया था.

स्पीकर रमेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हुए कहा कि उनकी पोस्ट के कारण जिस तरह से उनके सहयोगी उन पर दबाव डाल रहे थे उसने उन्हें डिप्रेशन में डाल दिया. रमेश कुमार ने कहा, ‘मैंने वादा किया था कि मैं कुछ दिनों में निर्णय ले लूंगा, मैं समयसीमा का सम्मान कर रहा था. यह ड्रामा या हेरफेर नहीं है, मैं सज्जन की तरह व्यवहार कर रहा हूं.’

इस सवाल के जवाब में कि बीजेपी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है, रमेश कुमार ने कहा, ‘उन्हें करने दो. मुझे चिंता क्यों करनी चाहिए?’ पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अगर रमेश कुमार स्वेच्छा से स्पीकर का पद खाली नहीं करते हैं तो बीजेपी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.

रमेश कुमार को स्पीकर का पद खाली करने का संदेश

सूत्रों ने बताया कि रमेश कुमार को बीएस येदियुरप्पा के सोमवार को विश्वास मत साबित करने से पहले स्पीकर का पद खाली करने का संदेश दिया गया है. बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा, ‘अगर स्पीकर स्वयं इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. हमारा पहला एजेंडा विश्वास मत जीतना और फाइनेंस बिल को पास करना है. हम स्पीकर के खुद इस्तीफा देने का इंतजार करेंगे.’

बता दें कि 24 तारीख को येदियुरप्पा ने कहा था कि वे विश्वास मत साबित करेंगे, इसके 24 घंटे के अंदर ही स्पीकर रमेश कुमार ने 3 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. रविवार को उन्होंने 14 और बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.