नई दिल्ली। अंतरिक्ष की दुनिया में सोमवार को भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है. ‘मिशन मून’ के तहत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानी ISRO ने दोपहर 2.43 मिनट पर चंद्रयान-2 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की. चांद पर कदम रखने वाला ये हिंदुस्तान का दूसरा सबसे बड़ा मिशन होगा.
#Chandrayaan2 is unique because it will explore and perform studies on the south pole region of lunar terrain which is not explored and sampled by any past mission.
This mission will offer new knowledge about the Moon.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2019
यह महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन की सफल लॉन्चिंग के मौके पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने मिशन को लेकर अपनी खुशी और गर्व का इज़हार किया. साथ ही उन्होंने इस मिशन की सफल लॉन्चिंग के लिए इसरो को बधाईयां भी दीं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि चांद से लाएगा दक्षिण ध्रुव की जानकारियां
“चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग के बाद पीएम मोदी ने इसरो को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा, चंद्रयान-2 अपने आप में खास है क्योंकि यह चांद की सतह पर दक्षिणी ध्रुव को जानेगा और इसका अध्ययन करेगा, जिसके बारे में अभी तक खास जानकारी नहीं है और यहां से किसी भी पिछले मिशन में नमूने नहीं जुटाए गए हैं. यह मिशन चांद के बारे में नई जानकारियां लाएगा.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ISRO को दी बधाई
चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग के बाद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) को बधाई दी है. उन्होंने इसरो को बधाईयां देते हुए यह भी कहा, “मेरी कामना है कि टेक्नॉलॉजी के नए-नए क्षेत्रों में ‘इसरो’, नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे.” इससे पहले उन्होंने यह भी लिखा, “श्रीहरिकोटा से चन्द्रयान-2 का ऐतिहासिक प्रक्षेपण हर भारतीय के लिए एक गर्व का क्षण है.”
श्रीहरिकोटा से चन्द्रयान-2 का ऐतिहासिक प्रक्षेपण हर भारतीय के लिए एक गर्व का क्षण है। भारत के स्वदेशी अंतरिक्ष कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए @ISRO के सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई। मेरी कामना है कि टेक्नॉलॉजी के नए-नए क्षेत्रों में ‘इसरो’, नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 22, 2019
Congratulating team ISRO for the successful launch of #Chandrayaan2
Every Indian is proud of you ! @isro— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 22, 2019
गीतकार कुमार विश्वास ने भी इसरो को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि “स्वर्ग के सम्राट को जाकर ख़बर कर दो, रोज ही आकाश चढ़ते आ रहे हैं हम…”