साध्वी प्रज्ञा के नाली वाले बयान के समर्थन में आए दिलीप घोष, कहा- उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा अपने एक और बयान को लेकर विवादों में हैं. सीहोर में कहा हमें आपकी नालियां और शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है. चुनाव से पहले गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बता कर फंसी थीं साध्वी, प्रधानमंत्री ने कहा था कि कभी माफ नहीं कर पाऊंगा.

नई दिल्ली: भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कल सीहोर में कहा था कि हमें आपकी नालियां और शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बने हैं. साध्वी के इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद दिलीप घोष साध्वी के समर्थन में आ गए हैं. दिलीप घोष ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उन्होंने कहा, ”संसद में तो कानून बनाने के लिए आते हैं शौचालय नाली बनाने का काम तो बाकी विभागों का है. प्रधानमंत्री ने स्वच्छता का संदेश दिया है और वो एक बड़ा संदेश है तो हम सब उसका सम्मान करते हैं लेकिन प्रज्ञा ठाकुर की बात भी गलत नहीं है.”

 

प्रज्ञा ने कहा, ”तो ध्यान रखो, हम नाली साफ करने के लिए नहीं बने हैं. ठीक है ना. हम आपके शौचालय साफ करने के लिए बिलकुल नहीं बनाये गये हैं. हम जिस काम के लिए बनाये गये हैं, वह काम हम ईमानदारी से करेंगे. यह हमारा पहले भी कहना था, आज भी कहना है और आगे भी कहेंगे.” बता दें कि सीहोर इलाका भोपाल संसदीय क्षेत्र में आता है. उन्होंने कहा कि सांसद का काम सांसद को बताना चाहिए. सांसद का काम है कि वह विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष व बाकी सबसे मिल करके यहां का विकास करें. स्थानीय समस्याओं के लिए जो लोग आपने चुने हैं उन्हें बताएं. अपने को उनसे भी काम करवाना है.

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को देश भर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. इसके तहत मोदी ने स्वयं झाड़ू उठाई थी. इसके बाद कई नेताओं, अभिनेताओं और जिलाधिकारियों सहित कई हस्तियों ने भी इस सफाई अभियान में भाग लिया. कुछ ने तो नालियां तक साफ की. प्रज्ञा का यह बयान इस सफाई अभियान के खिलाफ माना जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.