Pro Kabaddi League 2019: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु बुल्स को 42-24 से हराया
Pro Kabaddi League 2019: गुजरात की टीम गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में 21-10 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत अपने नाम दर्ज कर ली.
- दूसरे मैंच में Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: मुकाबले में दिखा राहुल चौधरी का ‘शो’, थलाइवाज ने 39-26 से मारी बाजी
हैदराबाद: पिछली सीजन की उपविजेता गुजरात फार्च्यून जाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को एकतरफा अंदाज में 42-24 से करारी शिकस्त देकर लीग में अपनी शानदार विजयी शुरुआत की. गुजरात ने इस जीत के साथ ही पिछले सीजन के फाइनल में बेंगलुरु से मिली हार का बदला भी ले लिया है.
गुजरात की टीम गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में 21-10 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत अपने नाम दर्ज कर ली. विजेता गुजरात के लिए सचिन ने सात, कप्तान सुनील कुमार और मोरे जीबी ने छह-छह अंक लिए. कप्तान सुनील ने इसी के साथ पीकेएल में अपने 250 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं. वहीं सचिन तंवर के पीकेएल में 350 रेड प्वाइंट्स पूरे हो गए हैं.
We anticipated a 🔥 match on the Showman's return to his former home and weren't disappointed! @tamilthalaivas earn bragging rights as winners of #HYDvCHE. #VIVOProKabaddi #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/ISE1vdYC9G
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2019
🗣 Sachiiiin!!! Sachin!!!
Sounds familiar?#BLRvGUJ #IsseToughKuchNahi #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/h3Lw2BFTeq
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2019
गुजरात की टीम ने रेड से रेड और टैकल से 17-17 और ऑलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक जुटाए. मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने आठ, सुमित सिंह ने पांच, महेंद्र सिह और कप्तान रोहित कुमार ने चार-चार अंक लिए. पवन ने पीकेएल में अपने 350 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं. टीम को रेड से 17, आलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक भी मिले.
Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: मुकाबले में दिखा राहुल चौधरी का ‘शो’, थलाइवाज ने 39-26 से मारी बाजी
The Showman's putting on a show! 🤩
Rahul Chaudhari – sab pe padenge bhari! 😎
Keep watching #HYDvCHE, LIVE now on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/LOmFz5R78i
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2019
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 21 जुलाई को तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला गया, जिसमें ‘शो मैन’ राहुल चौधरी के दम थलाइवाज ने 39-26 से जीत दर्ज की।
मुकाबले के पांचवें मिनट थलाइवाज ने अपना रिव्यू गंवा दिया। इस दौरान मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा था। मैच के 16वें मिनट टाइटंस को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से थलाइवाज ने दोगुनी लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज ने 20-10 से शानदार बढ़त बनाए रखी।
दूसरे हाफ के पहले 10 मिनट टाइंटस ने थलाइवाज के मुकाबले तेजी से अंक बटोरे। मैच के 36वें मिनट राहुल चौधरी ने अपना सुपर-10 पूरा किया, जहां से थलाइवाज की जीत नजर आने लगी। इसी बीच टाइंटस को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और थलाइवाज ने 13 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।