जमीन पर अवैध कब्जा: SP नेता आजम खान पर 3 और FIR, अब तक 26 केस दर्ज
एसपी के कद्दावर नेता आजम खान ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। खान ने पिछले दिनों कहा कि जब से वह बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीते हैं, उन्हें सजा दी जा रही है।
रामपुर .रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में उनके खिलाफ 3 और एफआईआर दर्ज हुई है। इस तरह आजम के खिलाफ अब इस मामले में कुल 26 एफआईआर हो चुकी है। यूपी सरकार उनका नाम पहले ही भू-माफिया की लिस्ट में शामिल कर चुकी है।
बता दें कि आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद यूपी सरकार ने उनका नाम भू-माफिया की लिस्ट में शामिल कर दिया। उधर, आजम खान ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। खान ने पिछले दिनों कहा था, ‘जब से मैंने बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता है। मुझे सजा दी जा रही है। सभी आरोप झूठे हैं। वे चाहें तो जांच करा सकते हैं। मेरे चारों तरफ दुश्मन हैं।’
‘दान की जमीन छीन रही बीजेपी’
आजम ने सफाई देते हुए कहा कि लोग शिक्षा के लिए जमीन देते हैं लेकिन बीजेपी इसे जमीन छीनने के लिए काम कर रही है। चंद बीघा जमीन का झगड़ा खड़ा किया जा रहा है, जिसकी रजिस्ट्री 12-14 साल पहले हो चुकी है और पेमेंट भी कर दिया था। उधर, रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा है कि किसानों द्वारा दर्ज एफआईआर के बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।
यह है मामला
सांसद आजम खान और उनके एक सहयोगी के खिलाफ 26 किसानों की 5 हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में इस्तेमाल करने का संगीन आरोप है। एफआईआर के अनुसार, आजम खान और उनके करीबी सहयोगी अलेहसन खान नाम के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर 26 किसानों से जमीन हड़प ली और इस जमीन का उपयोग एसपी नेता ने अपनी करोड़ों की मेगा प्रॉजेक्ट- मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में किया। राजस्व विभाग की एफआईआर के बाद रामपुर के 26 किसान, जिन्हें कथित रूप से जाली भूमि बिक्री विलेख पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रताड़ित किया गया था, अब अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराएंगे।
5 हजार हेक्टेयर जमीन कब्जाने का आरोप
राज्य के राजस्व विभाग की शिकायत में यह भी कहा गया है कि गरीब किसानों की जमीन हड़पने में अपने पद (उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, 2012-2017 के रूप में) का दुरुपयोग करने वाले आजम खान ने 5 हजार हेक्टेयर की विशाल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।