J&K: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दो पुलों का करेंगे शुभारंभ
करगिल के दौरे पर आए रक्षा मंत्री कठुआ के उझ और सांबा जिले के बसंतर में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए गए दो पुलों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. रक्षा मंत्री को 'ऑपरेशन विजय' और द्रास, करगिल और बटालिक सेक्टरों में दुश्मन के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सैनिकों की कार्रवाई से भी अवगत कराया गया.
श्रीनगर: ‘ऑपरेशन विजय’ के 20 साल होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के करगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर में एक स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. करगिल के दौरे पर आए रक्षा मंत्री कठुआ के उझ और सांबा जिले के बसंतर में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए गए दो पुलों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
Jammu & Kashmir: Union Defence Minister Rajnath Singh paid tribute at Kargil War Memorial in Drass, earlier today. Army Chief General Bipin Rawat was also present with him. pic.twitter.com/fhc0b4Egyt
— ANI (@ANI) July 20, 2019
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ”रक्षा मंत्री ने करगिल युद्ध स्मारक पर ऑपरेशन विजय के शहीदों की याद में माल्यार्पण किया. शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखा गया.” उन्होंने बताया कि बाद में सिंह द्रास के युद्ध स्मारक परिसर में स्थित वीर भूमि और ‘हट ऑफ रिमेमब्रेंस’ में भी गए.
प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री को ‘ऑपरेशन विजय’ और द्रास, करगिल और बटालिक सेक्टरों में दुश्मन के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सैनिकों की कार्रवाई से भी अवगत कराया गया. कालिया ने बताया कि सिंह के साथ केंद्रीय मंत्रीय जितेंद्र सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी थे.