3 साल, 11 महीने और 6 दिन बाद आउट हुईं ये क्रिकेटर, बना दिया इतिहास

एलिस पैरी ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर हैं और ऑलराउंडर की भूमिका में खेलती हैं. उन्‍होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था.

0 921,386

क्रिकेट की दुनिया में एक ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर ने कमाल कर दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की बल्‍लेबाज एलिस पैरी टेस्‍ट क्रिकेट में लगभग चार साल बाद आउट हुई हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ महिला एशेज टेस्‍ट के दूसरे दिन पैरी को लौरा मार्श ने आउट किया. ऑस्‍ट्रेलियन बल्‍लेबाज 116 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. लेकिन इसमें भी इतिहास बन गया क्‍योंकि वह इससे पहले टेस्‍ट क्रिकेट में साल 2015 में आउट हुई थीं. इसके बाद 3 साल 11 महीनों और 6 दिन में उन्‍होंने 655 गेंदों का सामना किया और 329 रन बनाए. इंग्‍लैंड के खिलाफ अभी चल रहे टेस्ट मैच से पहले उन्‍होंने दोहरा शतक लगाया था. 2017 में उन्‍होंने नाबाद 213 रन की पारी खेली थी.

 

 

Ellyse Perry, Ellyse Perry test cricket, Ellyse Perry australia, Ellyse Perry record, Ellyse Perry career, women ashes test, एलिस पैरी, एलिस पैरी टेस्‍ट क्रिकेट, एलिस पैरी करियर, एलिस पैरी ऑस्‍ट्रेलिया, महिला एशेज टेस्‍ट

पैरी के रिकॉर्ड में एक तथ्‍य यह भी है कि पिछले 4 साल में उनका यह तीसरा ही टेस्‍ट मैच है. 2015 में वह 11 अगस्‍त को इंग्‍लैंड के खिलाफ 13 रन बनाकर आउट हुई थी. इसके बाद नवंबर 2017 में खेले गए टेस्‍ट में उन्होंने नाबाद डबल सेंचुरी लगाई. अब उनके बल्‍ले से शतक निकला.बता दें कि पुरुष क्रिकेट की तुलना में महिला क्रिकेट में गिनती के टेस्‍ट मैच होते हैं. शायद यही वजह है कि पैरी ने अपने 11 साल के टेस्‍ट करियर में अभी तक केवल 8 टेस्‍ट मैच ही खेले हैं.

 

कौन है एलिस पैरी
एलिस पैरी ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर हैं और ऑलराउंडर की भूमिका में खेलती हैं. उन्‍होंने 16 साल की उम्र में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. मजेदार बात यह है कि 16 साल की उम्र में ही उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम में भी जगह बना ली थी. बाद में कई सालों तक वह दोनों टीमों के लिए खेलती रहीं. हालांकि फिर उन्‍होंने क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया. 2017 में उन्‍हें आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था.

Ellyse Perry, Ellyse Perry test cricket, Ellyse Perry australia, Ellyse Perry record, Ellyse Perry career, women ashes test, एलिस पैरी, एलिस पैरी टेस्‍ट क्रिकेट, एलिस पैरी करियर, एलिस पैरी ऑस्‍ट्रेलिया, महिला एशेज टेस्‍ट

 

ऐसा है पैरी का क्रिकेट रिकॉर्ड
एलिस पैरी ने 8 टेस्‍ट में 68.50 की औसत से 548 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक व एक अर्धशतक शामिल है. नाबाद 213 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है. टेस्‍ट में उनके नाम 30 विकेट भी हैं. वहीं 106 वनडे में उन्‍होंने 50.35 की औसत से 2820 रन बनाए. वह अभी तक 1 शतक और 27 वनडे अर्धशतक लगा चुकी हैं. इनमें उन्‍होंने 145 विकेट भी चटकाए हैं. टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो पैरी ने 102 मैचों में 951 रन बनाए हैं और 100 विकेट लिए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.