नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2019-20 के स्नातक पाठ्यक्रमों में एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) के दाखिलों के लिए बुधवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया। 20510 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1218 विद्यार्थी दाखिले के लिए सफल हो पाए। इससे पूर्व प्रारंभिक ट्रायल में 2500 विद्यार्थियों ने बाजी मारी थी। ईसीए में दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से पंजीकरण व दस्तावेज की जांच शुरू हो गई।
ईसीए दाखिले के परिणाम और शेड्यूल डीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रक्रिया के अनुसार, विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में जाकर पंजीकरण कराने और दस्तावेज की जांच शुरू हो गई है, जो 20 जुलाई तक चलेगी। प्रात: कॉलेजों में पंजीकरण सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और सांध्य कॉलेजों में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक दस्तावेज का सत्यापन होगा। इस प्रक्रिया के आधार पर पहली दाखिला सूची 22 जुलाई की सुबह 10 बजे जारी होगी। 23 से 25 जुलाई तक दाखिले होंगे।
ईसीए प्रक्रिया के तहत दाखिले के लिए चार सूची जारी होगी। 26 व 27 जुलाई को फिर पंजीकरण व दस्तावेज का सत्यापन शुरू होगा। 29 जुलाई को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी होगी। इसके आधार पर 30 व 31 जुलाई को दाखिले होंगे। 2 व 3 अगस्त को पंजीकरण और दस्तावेज की जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। 5 अगस्त को तीसरी सूची सुबह 10 बजे जारी होगी। इसके आधार पर 6 व 7 अगस्त को दाखिले होंगे। 8 व 9 अगस्त को पंजीकरण और दस्तावेज की जांच प्रक्रिया शुरू होगी। 10 अगस्त की सुबह 10 बजे कॉलेज चौथी सूची जारी करेंगे। इसके आधार पर 12 व 13 अगस्त को दाखिले होंगे।