वेस्‍टइंडीज दौरे से एमएस धोनी ने किया किनारा, टीम इंडिया की इस तरह करेंगे मदद

राष्‍ट्रीय चयन समिति गुरुवार को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है। पंत से अनुभवी दिनेश कार्तिक अब 35 साल के होने जा रहे हैं, लेकिन वह टीम इंडिया का हिस्‍सा बने रहेंगे।

0 912,397
  • सूत्रों से पता चला है कि एमएस धोनी ने अपने आप को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए अनुपलब्‍ध बताया है
  • रिषभ पंत जाएंगे वेस्‍टइंडीज, धोनी बदलाव के लिए करेंगे मदद
  • भारत का वेस्‍टइंडीज दौरा 3 अगस्‍त से शुरू होगा

मुंबई: भारत को 2011 विश्‍व कप चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्‍य के बारे में बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में इंग्‍लैंड में अपना चौथा विश्‍व कप खेलने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विश्‍व कप के बाद पूर्व भारतीय कप्‍तान संन्‍यास की घोषणा करेंगे। उन्‍होंने अपने आप को वेस्‍टइंडीज दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्‍ट्रीय और तीन वनडे के लिए उपलब्‍ध नहीं बताया है। वह कुछ समय के लिए टीम इंडिया के साथ रहेंगे। फिर वह भारतीय क्रिकेट में बदलाव के दौर के लिए हिस्‍सा लेंगे।

सूत्रों ने एक न्‍यूज वेबसाइट को बताया, ‘एमएस धोनी वेस्‍टइंडीज नहीं जाएंगे। वह भारत और विदेशों में भारत के साथ पहले विकेटकीपर के रूप में भी यात्रा नहीं करेंगे। रिषभ पंत उनकी जगह लेंगे और धोनी के संन्‍यास नहीं लेने तक युवा विकेटकीपर को अनुभवी बनाने की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान एमएस धोनी खुद बदलाव में मदद करेंगे। आप सभी को पता चले कि वह 15 सदस्‍यीय टीम का हिस्‍सा रह सकते हैं, लेकिन प्‍लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। इस टीम को कई क्षेत्रों में मार्गदर्शन की जरूरत है और एमएस को ऐसे में दूर रखना बिलकुल सही फैसला नहीं होगा।’

धोनी को बताने की जरूरत नहीं कि कब उन्‍हें जाना है

कुछ लोगों ने जानकारी दी है कि धोनी को बताने की जरूरत नहीं कि कब उन्‍हें जाना है। सूत्रों ने कहा, ‘एमएस धोनी अपने आप को साबित कर चुके हैं कि वह इस तरह के व्‍यक्ति हैं जो करियर ग्राफ की चिंता में ‘कब’ से ज्‍यादा ‘क्‍यों’ पर यकीन रखते हैं। वह जाएंगे, लेकिन जल्‍दबाजी किस बात की?’

राष्‍ट्रीय चयन समिति गुरुवार को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है। पंत से अनुभवी दिनेश कार्तिक अब 35 साल के होने जा रहे हैं, लेकिन वह टीम इंडिया का हिस्‍सा बने रहेंगे। यह चयनकर्ताओं पर‍ निर्भर करता है कि वह उन्‍हें कितना फिट पाते हैं। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्‍लेबाज को विश्‍व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया था। उन्‍हें खिलाडि़यों के चोटिल होने के कारण कुछ मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि, वह लंबे समय के लिए धोनी के उत्‍तराधिकारी नहीं बन सकते।

  • सूत्र ने कहा, ‘पंत इस साल अक्‍टूबर में 22 साल के होंगे। ऑस्‍ट्रेलिया में अगले साल टी20 विश्‍व कप होगा जब पंत 23 साल के होंगे। उन्‍होंने दर्शाया है कि प्रतिभावान है और अपने खेल पर कुछ काम करने की जरूरत है। एक साल बदलाव के लिए अच्‍छा रहेगा।’ कुछ लोगों का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी खेल से विदाई इसलिए नहीं लेना चाहते क्‍योंकि वह एक साल और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। 2018 में तीन साल के लिए खिलाडि़यों के साथ फ्रेंचाइजी ने करार किया, जिसमें स्‍टार खिलाडि़यों को इतने समय खेलने के आधार पर रिटेन किया गया।
  • आईपीएल से एक सूत्र ने कहा, ‘एमएस धोनी इस तरह नहीं जा सकते। सुपरकिंग्‍स उन पर निर्भर है और वह फ्रेंचाइजी की रीढ़ की हड्डी हैं। धोनी को न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में बदलाव की प्रक्रिया पर गौर करना है। इसकी वजह यह भी है कि धोनी को इस फ्रेंचाइजी से जुड़े एक दशक से ज्‍यादा समय हो गया है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.