कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार का जाना तय, मौजूदा समीकरण में BJP के पास है बहुमत

बीजेपी के पास विधायकों की संख्या 107 पहुंच जाती है. इसका सीधा मतलब है कि कुमारास्वामी की सरकार विश्वासमत में हार जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो चंद दिनों में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनती दिखेगी.

0 912,371

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजनीति में बीते दो हफ्ते से जारी उठापटक के बीच आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तस्वीर साफ होती दिख रही है. देश की सबसे बड़ी कोर्ट ने साफ किया है कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला विधानसभा के स्पीकर लेंगे. इसी के साथ कोर्ट ने बागी नेताओं को पार्टी व्हिप के मानने की बाध्यता से छूट दे दी है.

 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का मतलब क्या है?

 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सीधा मतलब ये हुआ कि कांग्रेस के बागी 15 विधायक के इस्तीफों पर जब तक स्पीकर फैसला नहीं लेते हैं, तब तक विधानसभा की कार्यवाही में उनका हाजिर रहना जरूरी नहीं है. ऐसी स्थिति में अगर स्पीकर विश्वासमत के दिन यानि 18 जुलाई तक फैसला नहीं लेते हैं तो कांग्रेस विधायक पार्टी व्हिप के खिलाफ विधानसभा से गैर हाजिर रह सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो मौजूदा राजनीतिक समीकरण के मुताबिक कुमारास्वामी की सरकार का जाना तय माना जा रहा है.

 

क्या हैं समीकरण?

 

कर्नाटक विधानसभा में निर्वाचित विधायकों की संख्या 224 है. अगर विश्वासमत के दौरान कांग्रेस के बागी 15 विधायक गैर मौजूद रहते हैं तो विधानसभा की ताकत 209 पर पहुंच जाएगी. इस हिसाब से बहुमत का जादुई आंकड़ा 105 पर पहुंच जाता है.

 

बीजेपी के पास इस वक्त 105 विधायक

 

बीजेपी के पास इस वक्त 105 विधायक हैं. एक निर्दलीय का उन्हें समर्थन है केपीजेपी के एक विधायक ने समर्थन का एलान किया है. इस तरह बीजेपी के पास विधायकों की संख्या 107 पहुंच जाती है. इसका सीधा मतलब है कि कुमारास्वामी की सरकार विश्वासमत में हार जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो चंद दिनों में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनती दिखेगी.

15 विधायक गैरहाजिर रहने पर सदन का जोड़ गुणा भाग

कुल विधायक – 224

गैरहाजिर विधायक – 15

अब कुल विधायक – 209

बहुमत के लिए – 105

बीजेपी – 105

निर्दलीय बीजेपी के साथ – 1

केपीजेपी का विधायक बीजेपी के साथ – 1

बीजेपी+ 107

कुमारस्वामी सरकार के साथ

कांग्रेस– 66 (स्पीकर के साथ)

जेडीएस– 34

बीएसपी– 1

कुल– 101

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.