अगले 48 घंटों में संन्यास पर फैसला ले सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी!

19 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है, इससे पहले ही धोनी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है

0 912,560

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 खत्म हो चुका है. टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. वहां के लिए टीम का चयन 19 जुलाई को होना है. हालांकि इससे पहले मीडिया में खबरें हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के चयन से पहले धोनी संन्यास पर फैसला ले सकते हैं. अगले 48 घंटों में धोनी और सेलेक्टर्स के बीच संन्यास के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

धोनी का सेलेक्शन मुश्किल

खबरें हैं कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए धोनी का सेलेक्शन नहीं किया जाएगा. ऐसे में सेलेक्टर्स उनसे संन्यास के मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं. विश्व कप में जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी पारियां खेलीं उससे उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूरे वर्ल्ड कप में धोनी की धीमी बल्लेबाजी को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद जल्द ही उनसे बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर धोनी खुद संन्यास नहीं लेते हैं तो शायद उन्हें टीम में ऑटोमेटिक ही नहीं लिया जाएगा. उन्होंने इशारों ही इशारों में यह संकेत दे दिए हैं कि अब धोनी टीम चयन की योजना में शामिल नहीं हैं.

विश्व कप में जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी पारियां खेलीं उससे उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठने शुरू हो गए.

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा
आपको बता दें टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है. जिसमें तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दौरे का आगाज टी20 सीरीज से होगा, इसके बाद वनडे सीरीज 8 अगस्त से होगी. 22 अगस्त से पहला टेस्ट खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से खेला जाएगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 19 जुलाई को हो सकता है. खबरों के मुताबिक इस दौरे पर शिखर धवन का भी खेलना मुश्किल है. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में चुना जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.