BCCI ने शुरू की टीम इंडिया के नए कोच की तलाश, कई पदों के लिए मांगे आवेदन
वर्ल्डकप में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक्शन में है. बीसीसीआई ने हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के लिए आवेदन मांगे हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हैं.
- क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे
- सीएसी ने अनिल कुंबले और रवि शास्त्री की कोच पद पर नियुक्ति की थी
- तेंदुलकर और गांगुली अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं जबकि लक्ष्मण भी हितों के टकराव मामले में उलझे हुए हैं
मुंबई। वर्ल्डकप में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक्शन में है. बीसीसीआई ने हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के लिए आवेदन मांगे हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हैं.
BCCI: Board of Control for Cricket in India (BCCI) has invited applications for positions for the senior India Men’s team — Head Coach, Batting Coach, Bowling Coach, Fielding Coach, Physiotherapist, Strength and Conditioning Coach and Administrative Manager. pic.twitter.com/dnqWWYdnaY
— ANI (@ANI) July 16, 2019
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को भी फिर से कोच बनने के लिए आवेदन करना होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप जीतने का मौका गंवाने के बाद क्या शास्त्री को एक और मौका मिलेगा? सपोर्ट स्टाफ में शामिल गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं. ये भी फिर से आवेदन कर सकते हैं.
टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बसु और फीजियो पैट्रिक फरहार्ट वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह नए ट्रेनर और फीजियो का भी चयन होना है. टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से 3 सितंबर तक है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद घरेलू सीरीज में 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले नए कोच और सहयोगी स्टाफ का चयन होने की उम्मीद है.
शास्त्री 2017 में अनिल कुंबले की जगह कोच बने थे. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. इसमें वर्ल्ड कप भी शामिल है. हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रही. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा था, ‘हमारी वेबसाइट पर अगले एक या दो दिन में इन पदों के लिए आवेदन दिया जाएगा. सहयोगी स्टाफ के अलावा मैनेजर पद के लिए भी नए आवेदन मंगाए जाएंगे.’
तमिलनाडु के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रहमण्यम को 2017 में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर टीम मैनेजर नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के भारत लौटने पर समीक्षा के साथ-साथ इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के सेलेक्शन को लेकर भी बातचीत करेगी.
प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सोमवार को बैठक की। सीओए ने महाप्रबंधक सबा करीम को निर्देश दिए कि वह नाम सुझाए ताकि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) बना सकें। बीसीसीआई के सूत्र ने एक वेबसाइट से कहा, ‘नाम सामने आने के बाद, कानूनी टीम की सहायता के साथ सीओए को फैसला लेना होगा कि किसी तरह के हितों के टकराव से इनका संबंध न हो।’
हाई प्रोफाइल सीएसी ने अनिल कुंबले और रवि शास्त्री को हेड कोच पद पर नियुक्त किया था। सीएसी के सदस्य सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली अपना इस्तीफा बीसीसीआई को सौंप चुके हैं। एथिक्स अधिकारी का कहना है कि गांगुली और सीएसी टीम के अन्य सदस्य वीवीएस लक्ष्मण को हितों के टकराव की दिशानिर्देश के अंतर्गत पाया गया था।
इससे पहले महिला हेड कोच को कपिल देव, शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ की एड-हॉक सीएसी ने चुना था। मगर ये भी हितों के टकराव मामले में प्रभावित हुए। सूत्र ने कहा, ‘कपिल देव और शांता रंगास्वामी खिलाडि़यों की एसोसिएशन के निदेशक हें। अगर वह चुनाव के लिए खड़े होते हैं और एपेक्स काउंसिल के लिए चुने जाते हैं तो क्या होगा?’