देश में बाढ़ का कहर जारी, असम में अब तक 15, बिहार में 34 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की और राज्य में बाढ़ से उत्पन्न हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने स्थिति से निपटने के लिए असम सरकार को सभी तरह की सहायता देने का भरोसा दिया है.
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर समेत उत्तर भारत में बाढ़ का जानलेना कहर जारी है. असम के 33 में से 28 जिले इस वक्त बाढ़ में डूबे हैं, ब्रह्मपुत्र नदी से पूरे असम में जल प्रलय आ गया है. राज्य में 4157 गांव पानी में डूब गए और 26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण असम में आज (सोमवार) 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं राज्य में अब तक बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है.
पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की और राज्य में बाढ़ से उत्पन्न हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने स्थिति से निपटने के लिए असम सरकार को सभी तरह की सहायता देने का भरोसा दिया है.
Tamil Nadu: Heavy rain lashed Chennai, today. pic.twitter.com/NCkOmU99Ma
— ANI (@ANI) July 15, 2019
10 लाख से ज्यादा जानवर भी प्रभावित
Tripura: Locals shifted to a flood relief camp setup at a school in Agartala as flood situation continues to prevail. pic.twitter.com/3h2a9p1qdY
— ANI (@ANI) July 15, 2019
सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को विभिन्न जिलों में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए लगाया है. राज्य के कई इलाकों में राहत एवं बचाव अभियान के लिए सेना को भी बुलाया गया है. असम में बाढ़ की वजह से 10 लाख से ज्यादा जानवर भी प्रभावित हैं. देशभर में एनडीआरएफ की 119 टीमें तैनात हैं, जिसमें 14 टीमे असम और 19 टीमें बिहार में राहत एवं बचाव अभियान में जुटी हैं.
Assam: National Disaster Response Force personnel rescued people from flood-affected areas in Morigaon and Golaghat, today; 15 teams of NDRF, comprising about 380 personnel, have been deployed to tackle the flood situation in the state.. #AssamFloods pic.twitter.com/tHDrKgXUx7
— ANI (@ANI) July 15, 2019
असम में 1986 के बाद से सबसे भयंकर बाढ़
Due to floods in #Assam, 70% of Kaziranga National Park is submerged; the forest department is alert on National Highway 37 in order to avoid any poaching chances by hunters. pic.twitter.com/4PcKUNNdXu
— ANI (@ANI) July 15, 2019
असम में बाढ़ से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि 1986 के बाद ये सबसे भयंकर बाढ़ आई है. असम में काज़ीरंगा नेशनल पार्क का 70 फीसदी हिस्सा डूब चुका है, गैंडों के लिए मशहूर काजीरंगा पार्क में बाढ़ से गैंडे परेशान हो रहे हैं. असम के गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अगर इसी तरह पानी का लेवल बढ़ता गया तो खतरा बहुत बढ़ सकता है. रिहायशी इलाकों के डूबने का खतरा है.