टीम मैनेजमेंट पर भड़के युवराज सिंह, बोले- रायडू के साथ जो किया वह ठीक नहीं

युवराज सिंह का मानना है कि इंडियन टीम मैनेजमेंट नंबर 4 की समस्‍या को नहीं सुलझा पाया और बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

0 921,476

नई दिल्ली। इंडिया की वर्ल्‍ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. हार की सबसे बड़ी वजह नंबर चार पर अनुभवी बल्‍लेबाज के न होने को माना जा रहा है. 2011 वर्ल्‍ड कप के प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह का भी मानना है कि टीम मैनेजमेंट नंबर 4 की समस्‍या को नहीं सुलझा पाया और बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्‍होंने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट किसी एक खिलाड़ी को लंबे समय तक मौका देता और उसमें भरोसा जताता तो अच्‍छा रहता है. उन्‍होंने अंबाती रायडू को काफी समय तक खिलाया लेकिन बाद में वर्ल्‍ड कप में मौका नहीं दिया.

 

Image result for ambati rayudu

युवराज ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, ‘टीम मैनेजमेंट को किसी को तैयार करना चाहिए था. यदि कोई नंबर 4 पर नाकाम हो रहा था तो उसे भरोसा दिया जाना चाहिए था कि वह वर्ल्‍ड कप में खेलेगा. 2003 की वर्ल्‍ड कप की तरह ही हम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट से पहले खेले थे, सब नाकाम रहे थे. लेकिन वहीं वर्ल्‍ड कप में खेले थे.’ बता दें कि 2003 के वर्ल्‍ड कप से पहले इंडिया ने न्‍यूजीलैंड का दौरा किया था लेकिन वहां पर उसे हार मिली थी. हालांकि सौरव गांगुली की कप्‍तानी वाली टीम ने वर्ल्‍ड कप के लिए टीम नहीं बदली थी.

3-4 पारियों के आधार पर निकालना सही नहीं


युवराज सिंह ने अंबाती रायडू के साथ किए गए बर्ताव पर निराशा जताई. उन्‍होंने कहा कि 3-4 पारियों में नाकामी की वजह से किसी को टीम से निकालना अच्‍छा फैसला नहीं है. उन्‍होंने कहा, ‘उन्‍होंने रायडू के साथ जो किया वह निराशाजनक है. वह वर्ल्‍ड कप के लिए दावेदार था. उसने न्‍यूजीलैंड में रन बनाए लेकिन 3-4 पारियों के बाद उसे हटा दिया गया. फिर ऋषभ पंत आए और हटा दिए गए. यदि नंबर 4 की जगह अहम थी और आप चाहते थे कोई वहां पर अच्‍छा प्रदर्शन करे तो फिर आपको उसका समर्थन करना चाहिए था. अगर कोई हर समय अच्‍छा नहीं कर रहा है तो आप उसे टीम से निकाल नहीं सकते.’

रायडू का रिटायरमेंट दुखद
अंबाती रायडू के संन्‍यास लेने से युवराज काफी दुखी हैं. उन्‍होंने कहा, ‘रायडू का रिटायर होना काफी दुखद है. उसके साथ जिस तरह से बर्ताव किया गया वह दुर्भाग्‍यपूर्ण है. आपको लग रहा था कि आप वर्ल्‍ड कप खेलेंगे और फिर अचानक से आपको जगह ही नहीं मिलती.’

‘नंबर 4 के लिए उनकी योजना समझ नहीं आई’
उन्‍होंने आगे कहा, ‘टीम ने दिनेश कार्तिक को भी ट्राई किया. हमें समझ नहीं आया कि नंबर 4 के लिए उनकी क्‍या योजना थी. उन्‍होंने फिर से ऋषभ पंत को मौका दिया, उसने अच्‍छा खेल भी दिखाया. यदि रोहित और विराट जल्‍दी आउट हो जाएंगे तो हम समस्‍या में होंगे और यह सबको पता है. हमें एक मजबूत नंबर 4 की जरुरत थी. मुझे उनकी योजना समझ नहीं आई.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.