सुपर-सुपर फाइनल / वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने जीता खिताबी मुकाबला,न्यूजीलैंड को हराया

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए हेनरी निकोलस का वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक, 55 रन बनाकर आउट हुए इंग्लैंड के लिए लियम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए

0 921,379

लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के फाइनल में हरा दिया। वह पहली बार खिताब जीतने में कामयाब रहा। इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना। इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका खिताब जीता था। न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे फाइनल में हार गई। पिछली बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। बेन स्टोक्स और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम चैम्पियन बनने में सफल रही। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम भी 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ।

इंग्लैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए। उसके लिए बटलर और स्टोक्स ने बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की। न्ूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और जेम्स नीशम ने बल्लेबाजी की। दोनों ने 15 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी की।ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना।

 

वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार विजेता टीम का फैसलासुपरओवर में होगा। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 15 रन बनाने थे, लेकिन वह 14 रन ही बना सका।न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले स्टोक्स और जोस बटलर नेपांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। स्टोक्स ने नाबाद 84 रन बनाए। बटलर 59 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो 36 रन बनाकर फर्गुसन की गेंद परआउट हुए। कप्तान इयॉन मॉर्गन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जेम्स नीशम की गेंद पर लॉकी फर्गुसन ने उनका कैच लिया।

जेसन रॉय 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। जो रूट 7 रन बनाकर ग्रैंडहोम की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले ग्रैंडहोम ने ही 11वें ओवर में जो रूट का कैच छोड़ा था। तब रूट सिर्फ 2 रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले जेसन रॉय 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। जो रूट 7 रन बनाकर ग्रैंडहोम की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले ग्रैंडहोम ने ही 11वें ओवर में जो रूट का कैच छोड़ा था। तब रूट सिर्फ 2 रन पर खेल रहे थे।

निकोलस ने करियर का 9वां अर्धशतक लगाया

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए। उसके लिए हेनरी निकोलस ने 55 और टॉम लाथम ने 47 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए लियम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए।निकोलस ने वर्ल्ड कप में अपना पहला और करियर का 9वां अर्धशतक लगाया।

विलियम्सन और निकोलस ने अर्धशतकीय साझेदारी की

केन विलियम्सन 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लियम प्लंकेट ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने निकोलस के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।रॉस टेलर 15 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।जेम्स नीशम 19 रन बनाकर प्लंकेट की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे।कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए।

गुप्टिल लगातार 9वीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके

न्यूजीलैंड ने पहला विकेटमार्टिन गुप्टिल (19 रन) का खोया। उन्हें क्रिस वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। गुप्टिल लगातार 9वीं पारी में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे। उन्होंने पिछला अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में लगाया था।

 

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्‍लैंड का सामना न्‍यूजीलैंड (New Zealand vs England, Final) से हो रहा है. इंग्लैंड की टीम (England Team)27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. हालांकि इस बार इयोन मोर्गन की टीम को संतुलन और मेजबान होने के नाते खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 241 रन बना सकी. निकोलस ने 77 गेंदों का सामना कर 4 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली. टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लकंट ने 3-3 विकेट लिए.

पहले बैटिंग के लिए उतरी न्‍यूजीलैंड की पारी का आगाज मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्‍स ने किया. क्रिस वोक्‍स के पहले ही ओवर में पारी का पहला चौका गप्टिल ने लगाया.जोफ्रा आर्चर की ओर से किया गया पारी का दूसरा ओवर मेडन रहा.

 

तीसरे ओवर में क्रिस वोक्‍स की गेंद पर अंपायर कुमार धर्मसेना ने निकोल्‍स को LBW दे दिया था लेकिन रिव्‍यू कीवी बल्‍लेबाज के पक्ष में आया.चौथे ओवर में गप्टिल ने आर्चर को पहले छक्‍का और फिर चौका जड़ दिया. पांच ओवर में स्‍कोर बिना विकेट खोए 24 रन था.हालांकि गप्टिल (19) ज्‍यादा देर नहीं टिके और वोक्‍स की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. पहले पावरप्‍ले (10 ओवर) के बाद स्‍कोर एक विकेट खोकर 33 रन था. इसके बाद निकोल्‍स ने केन विलियमसन के साथ मिलकर स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया.

 

न्‍यूजीलैंड के 50 रन 13.4 ओवर में पूरे हुए.विकेट की तलाश में 15 ओवर के बाद लेग स्पिनर आदिल राशिद को आक्रमण पर लाया गया.न्‍यूजीलैंड 21.2 ओवर में 100 रन तक पहुंची ही थी कि कप्‍तान केन विलियमसन (30) का बहुमूल्‍य विकेट टीम को गंवाना पड़ा. तेज गेंदबात लियोम प्‍लंकेट ने उन्‍हें विकेटकीपर जोस बटलर से कैच कराया. इंग्‍लैंड टीम ने रिव्‍यू लेकर यह निर्णय अपने पक्ष में किया.फाइनल में निकोल्‍स की पारी न्‍यूजीलैंड के लिए उम्‍मीद बन रही थी. उनका अर्धशतक 71 गेंदों पर चार चौकों की मदद से पूरा हुआ.25 ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट खोकर 109 रन था.

तीसरे विकेट के रूप में सेट बैट्समैन निकोल्‍स का आउट होना न्‍यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका रहा. विलियमसन को आउट करने वाले प्‍लंकेट ने ही निकोल्‍स (55 रन, 77 गेंद, चार चौके) का विकेट लिया. क्रीज पर अब रॉस टेलर का साथ देने विकेटकीपर बल्‍लेबाज टॉम लैथम थे. न्‍यूजीलैंड के लिए समस्‍या इस समय यह थी कि रन औसत चार रन प्रति ओवर के आसपास ही बना हुआ था.

 

विकेट पतन: 29-1 (गप्टिल, 6.2), 103-2 (विलियमसन, 22.4), 118-3 (निकोल्‍स, 26.5)

 

दोनों ही टीमों ने वही प्‍लेइंग XI उतारने का निर्णय लिया है जो सेमीफाइनल मैच में खेली थी. इंग्लैंड ने पांच बार के वर्ल्‍डकप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात देकर फाइनल में कदम रखा है. दूसरी ओर, नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. कीवी टीम को 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)की कप्तानी वाली इंग्लैंड लीग चरण में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पूरी तरह बदल गई है. इंग्लैंड के पहले तीन बल्लेबाज अब तक मैच विजेता साबित हो रहे हैं और इन तीनों ने टीम के लिए अब तक 1471 रन बनाए हैं. ओपनर जेसन रॉय (426 रन) और बेयरस्‍टॉ (496 रन) शानदार फॉर्म में है और इन्‍होंने हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ाई है.  इन दोनों के अलावा अनुभवी जो रूट (Joe Root)भी इस वर्ल्‍डकप में अब तक 549 रन दर्ज हैं. वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ रूट के नाम 925 रन हैं जो इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड है.

क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर की अगुवाई में इंग्‍लैंड टीम ने ने धारदार गेंदबाजी करके विरोधियों पर लगातार दबाव बनाया है. मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन कीवी कोच गैरी स्टीड यह पहले ही कह चुके हैं उनकी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दिखा दिया है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और वह भी खिताब जीतने में सक्षम है.

कीवी कप्‍तान विलियम्सन नौ मैचों में अब तक 548 रन बना चुके हैं जबकि रॉस टेलर के खाते में इतने ही मैचों में 335 रन हैं. गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्‍यूसन (18 विकेट) और मैट हेनरी (13 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के अलावा ट्रैंट बोल्ट (17 विकेट) के अनुशासित प्रदर्शन की वजह से ही न्यूजीलैंड ने लगातार विरोधी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करके मैच का रुख अपनी तरफ पलटा है. हालिया फॉर्म, लीग चरण का प्रदर्शन और घरेलू मैदान होने की वजह से इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है लेकिन एक टीम के तौर पर न्यूजीलैंड को बड़े मुकाबलों में हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.