हिमाचलः सोलन में गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिरी, 3 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग के नीचे कई लोग दब गए हैं. मलबे के नीचे दबे 22 लोगों को बचा लिया गया है जबकि इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है.
सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग के नीचे कई लोग दब गए हैं. पहले 35 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका थी. अभी तक मलबे के नीचे दबे 22 लोगों को बचा लिया गया है. इसमें असम राइफल्स के जवान भी शामिल हैं. जबकि इस हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई है. इसमें एक महिला भी है जो होटल मालिक की पत्नी थी.
#HimachalPradesh: The building that collapsed in Kumarhatti was a 'Dhaba'. 30 Army men & 7 civilians were present at the spot. 18 Army men & 5 civilian rescued. 2 bodies recovered. 14 feared trapped; rescue operations continue pic.twitter.com/6L3EvfELt9
— ANI (@ANI) July 14, 2019
इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की है. उन्होंने बताया कि वह भी इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और इसमें मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए दो एनडीआरएफ की टीम लगाई गई हैं.
BJP working President JP Nadda: A building has collapsed in Solan, Himachal Pradesh in which some army personnel are also trapped. I spoke to the Chief Minister of the State, Jai Ram ji for relief operations. He is personally monitoring the incident. (File pic) pic.twitter.com/zOdoHfxEZM
— ANI (@ANI) July 14, 2019
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. हिमाचल प्रदेश के सोलन में सड़क से गुजर रही एक गाड़ी के उस समय परखच्चे उड़ गए जब वो मलवे के साथ होटल के रिसेप्शन को तोड़कर नदी के पास जा गिरी.
शनिवार को यहां इतनी तेज बारिश हुई कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. नदी और नाले इतने उफान पर आ गए कि पानी सड़कों पर उतर आया. नतीजन भारी तादार में मलवा और कीचड़ सीधे होटलों, घरों और कैंपिग साईटों में जा घुसा. इस दौरान कई होटलों, कैंपिंग साईटों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा, सोलन-चायल सड़क कई घंटे बंद रही जिससे टूरिस्टो को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.