अमेरिका / एयर कनाडा फ्लाइट 36 हजार फीट पर टर्बुलेंस में फंसी, विमान की छत से टकराकर 35 यात्री जख्मी
एयर कनाडा फ्लाइट (बोइंग 777-200) ने वैंकूवर से सिडनी के लिए उड़ान भरी थी हवाई द्वीप के ऊपर अचानक टर्बुलेंस हुआ, विमान में 269 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे
लॉस एंजेलिस (अमेरिका). कनाडा के वैंकूवर से सिडनी जा रही एयर कनाडा की फ्लाइट (बोइंग 777-200) गुरुवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही विमान अचानक खतरनाक टर्बुलेंस में फंस गया। तब यह अमेरिका के हवाई द्वीप के ऊपर 36 हजार फीट की ऊंचाई पर था। तेज झटकों की वजह से 35 से ज्यादा यात्रियों को सिर और गर्दन पर चोट आईं। घटना के वक्त विमान में 269 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे।
"People hit the ceiling": 35 injured when Air Canada flight hits severe turbulence https://t.co/zSkhzNlMwc pic.twitter.com/exLuyeyHZ8
— CBS News (@CBSNews) July 12, 2019
एयरलाइंस ने बयान में कहा, ”यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। टर्बुलेंस के बाद पायलट ने होनोलुलु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यहां यात्रियों के इलाज और इमरजेंसी सर्विस के इंतजाम पहले से कर लिए गए थे। जख्मी यात्रियों को तुरंत प्राथमिक इलाज दिया गया। 9 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” एक यात्री मिशेल बैली ने बताया कि हमें टर्बुलेंस की वजह से अचानक तेज झटके लगने लगे। कई लोगों के सिर विमान की छत से टकराए।
More than 30 airplane passengers were injured after an Air Canada jet hit severe turbulence Thursday; the plane was forced to make an emergency landing in Honolulu.
"A lot of people hit the ceiling," one passenger says.@krisvancleave reports https://t.co/AsWcaddVjN pic.twitter.com/HxJ8ddBLMx
— CBS Evening News (@CBSEveningNews) July 11, 2019