कोहली ने कहा- 45 मिनट के खराब खेल से हारे, धोनी के संन्यास पर बोले…
कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार स्वीकार करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की और उनके पहले स्पेल ने ही मैच में फर्क पैदा कर दिया था. पहले 44 मिनट में खेल पलटा. कोहली बोले, मैं न्यूजीलैंड के खेल से हैरान नहीं था, कंडिशन गेंदबाजों के पक्ष में थी.
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने पर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें 45 मिनट के खराब खेल ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.
कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार स्वीकार करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की और उनके पहले स्पेल ने ही मैच में फर्क पैदा कर दिया था. पहले 44 मिनट में खेल पलटा. कोहली बोले, मैं न्यूजीलैंड के खेल से हैरान नहीं था, कंडिशन गेंदबाजों के पक्ष में थी. न्यूजीलैंड की तरफ से रोहित शर्मा और मुझे फेंकी गई गेंद बेहद शानदार थी. उन्होंने (न्यूजीलैंड) अच्छी जगह फील्डिंग जमाई और हम पर दबाव बनाने में सफल रहे.
Captain @imVkohli all praise for @imjadeja post his semi-final show #TeamIndia #CWC19 #INDvNZ pic.twitter.com/egJJkzwZ0I
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
कप्तान ने कहा, ‘हार के बाद निराशा तो होती है लेकिन हम दुखी जरूर हैं लेकिन निराश नहीं. हम बैठकर बात करेंगे कि हमने इस मैच में कहां गलती की.’ कोहली ने कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया, लेकिन आज हार गए. उन्होंने कहा, ‘हमने दिल तोड़ा है. हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेले और खेल के एक फेज में खराब क्रिकेट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. हम प्रेशर में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए.’
"By bits 'n' pieces of sheer brilliance, he's ripped me apart on all fronts."@sanjaymanjrekar has something to say to @imjadeja after the all-rounder's fantastic performance against New Zealand.#INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/i96h5bJWpE
— ICC (@ICC) July 10, 2019
कोहली ने की पंत की तारीफ
हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए कोहली ने पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंत ने अच्छा खेला, वो नेचुरल खिलाड़ी है. वो अभी युवा है, जब मैं युवा था तो मैंने भी कई गलतियां कीं और उनसे सीखा. उसके पास सीखने का मौका है, उसके पास टैलेंट है. पंत अनुभव के साथ सीखेगा और मजबूत होकर सामने आएगा.’
‘बाहर बैठकर बोलना आसान’
कोहली ने कहा कि बाहर बैठकर बोलना आसान होता है कि ये हो सकता था, वो हो सकता था. लेकिन मैदान पर क्या हो रहा है ये पता नहीं होता. हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम बेहतर नहीं खेले. बहुत सी बातें हैं जिनपर बाद में बातें हो सकती हैं. हम हार के कारणों पर बैठकर बात करेंगे.
धोनी पर बोले कोहली
कोहली ने कहा कि धोनी जब मैदान पर उतरे तो हम 6 विकेट गंवा चुके थे. ऐसी परिस्थिति में उन्हें एक ओर संभालकर रखना था. उन्होंने वैसा ही किया. उन्हें यही रोल दिया गया था. हमारी रणनीति थी कि वो स्थिति के हिसाब से खेलें और अंत के 6-7 ओवर में तेज खेलना शुरू करें.
कोहली ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के खेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जडेजा ने शानदार पारी खेली और टीम को मैच में वापस लेकर आए. उन्होंने अपने करियर सबसे बेहतरीन पारी खेली.
धोनी के संन्यास पर…
इस सवाल पर कि धोनी ने संन्यास को लेकर आपसे कोई बात की है. जवाब में कोहली ने कहा कि हमारी कोई बात नहीं हुई और हमें इस बारे में कुछ पता नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अच्छी चीजों की तरफ भी देखना चाहिए, हम पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेले. लेकिन आज के 45 मिनट के खराब खेल के कारण हम हार गए.