अगर आज भी बारिश के कारण नहीं हुआ मैच तो भारत-न्यूजीलैंड में से फाइनल में पहुंचेगी ये टीम
बारिश से खेल रद्द होने बाद अब मैच में क्या होगा ये कई लोगों का सवाल होगा तो इसका जवाब हम आपको देते हैं.
Let's hope the 🌧️ stays away on Wednesday!#INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/DOnJM5R6ah
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. मैनचेस्टर में काफी ज्यादा बादल हैं और अंधेरा हो रखा है. बारिश से खेल रद्द होने बाद अब मैच में क्या होगा ये कई लोगों का सवाल होगा तो इसका जवाब हम आपको देते हैं.
नॉकआउट मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखे हैं. ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिन बारिश होने पर अगला दिन रिजर्व होगा. हालांकि फैंस के लिए बुरी खबर यह भी है कि इंडिया न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के अगले दिन भी भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही इस दौरान बादल छाए रहेंगे. अब सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो क्या होगा. फिर इंडिया और न्यूजीलैंड में से कौनसी टीम फाइनल में जाएगी. क्योंकि ग्रुप स्टेज की तरह यहां पर एक-एक पॉइंट देकर काम नहीं बन सकता है.
वर्ल्ड कप 2019 के नियमों के अनुसार, बारिश होने पर मैच जहां रूका था वहीं से मैच शुरू होगा न कि नए सिरे से मैच शुरू होगा. यदि मैच के दिन और रिजर्व डे भी बारिश जारी रहती है और कोई नतीजा नहीं निकलता है तब लीग स्टेज में टॉप करने वाली टीम आगे चली जाएगी. अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच टाई होता है तो फिर विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा.